जयपुर/दिव्यराष्ट्र। सीतापुरा स्थित रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी की ओर से ‘क्लीनिकल रिसर्च’ विषय पर कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में डी. फार्मा, बी. फार्मा और एम. फार्मा के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
सागर भोर, मिटकॉन, पुणे के सीनियर कंसल्टेंट, स्टेट हेड इन राजस्थान मोहित चौहान और बी. डी. ए. मिटकॉन के इरशाद खान ने क्लीनिकल रिसर्च के डाटा संग्रह, प्रोसेसिंग, और मेडिकल कोडिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर डॉ. ताराचंद ने विद्यार्थियों को सफल करियर के बारे में प्रेरित किया और उनकी स्किल्स डेवलपमेंट के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था के चेयरमैन, प्रेम सुराणा ने वक्ताओं को सम्मानित किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेमिनार में सभी स्टाफ मेंबर्स ने भी अपने विचार साझा किए।