Home एंटरटेनमेंट रीफ की कल्चर एम्बेसडर बनी सीमा राठौड़

रीफ की कल्चर एम्बेसडर बनी सीमा राठौड़

0

जयपुर ,, दिव्यराष्ट्र/11वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ 2025) के लिए जानी-मानी नृत्यांगना सीमा राठौड़ को कल्चरल ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। रिफ के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि इस साल का फेस्टिवल “सिनेमास्थान – अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान ” थीम पर आधारित होगा। यह संस्करण रिफ की राजस्थान में सिनेमा को बढ़ावा देने की यात्रा के दस वर्षों का भी प्रतीक है। सीमा राठौड़ ने घूमर को देश-दुनिया में पहुंचाया है और हजारों स्टूडेंट्स को यह नृत्य सिखाया है। यह फेस्टिवल 1 से 5 फरवरी 2025 तक जोधपुर के आईनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा और मेहरानगढ़ फोर्ट में होगा।
हर्ष ने बताया, रिफ के ग्यारहवें संस्करण के लिए एंट्रीज अभी खुली हैं और इसमें शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन, फीचर फिल्म, वेब सीरीज , क्षेत्रीय सिनेमा, राजस्थानी फिल्में और म्यूजिक वीडियो एल्बम जैसी श्रेणियों में एंट्रीज भेजी जा सकती हैं।

Previous articleइंटरकोलिजिएट फेस्ट मंथन-24
Next articleजेजेएस) का 22वां वर्ष
ख्यातनाम शिक्षाविद् श्रीबल्लभ शर्मा की प्रेरणा से दैनिक दिव्य राष्ट्र समाचार पत्र समूह की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। यह जयपुर से दैनिक समाचार पत्र के रुप में प्रकाशित किया जा रहा है और राष्ट्र एवं समाज सुधार की अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहा है। संपर्क नम्बर:-+91 9660653702, +91 9414050155

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version