Home हेल्थ सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल ने 500 बैड्स के आधुनिक अस्पताल के डिज़ाइन के...

सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल ने 500 बैड्स के आधुनिक अस्पताल के डिज़ाइन के लिए टैंडेम हेल्थकेयर से साझेदारी की

0

दिव्यराष्ट्र, बैंगलुरू: भारत के पहले 100 फीसदी एफडीआई टर्शरी केयर अस्पताल सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल ने नोर्थ बैंगलुरू में दूसरे आधुनिक अस्पताल के डिज़ाइन एवं निर्माण के लिए प्रीमियर हेल्थकेयर उपलब्ध कराने वाली ईपीसी कंपनी टैंडेम हेल्थकेयर के साथ हाथ मिलाया है। 6.8 लाख वर्गफीट में फैला 500 बैड्स का यह अस्पताल अपनी तरह का अनूठा ग्रीन बायोफिलिक अस्पताल होगा, जहां गार्डन लाउंज, ग्रीन बालकोनी, अराइवल कैनोपी और आकर्षक लेक व्यू मरीज़ों को प्राकृतिक माहौल में उपचार का अनूठा अनुभव प्रदान करेंगे। उम्मीद है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अस्पताल का संचालन 30 महीनों में शुरू हो जाएगा।

1000 करोड़ रूपएकी यह ऐतिहासिक परियोजना, सेकोम मेडिकल सिस्टम एवं टोयोटा सुशो के सहयोग से जापानी इनोवेशन और टेकनोलॉजी से पावर्ड विश्वस्तरीय स्वास्थ्यसेवाएं उपलब्ध कराने के सकरा के मिशन में एक बड़ी उपलब्धि होगी। इस नई युनिट में ग्राउण्ड के अलावा 9 मंज़िलें होंगी, इंडो-जापानी आर्कीटेक्चर से बना इसका डिज़ाइन परम्परा और आधुनिकता का संयोजन होगा।

बैंगलुरू में इस विश्वस्तरीय अस्पताल के निर्माण के लिए टैंडेम हेल्थकेयर के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।’ श्री युइची नागानो, मैनेजिंग डायरेक्टर, सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल ने कहा। ‘‘यह साझेदारी जापानी सटीकता एवं टैंडेम हेल्थकेयर की विशेषज्ञता के साथ चिकित्सकीय उत्कृष्टता एवं मरीज़ों की देखभाल में नए मानक स्थापित करेगी।’

आलोक शर्मा, संस्थापक एवं निदेशक, टैंडेम हेल्थकेयर ने कहा, ‘‘टैंडेम का मानना है कि स्वास्थ्यसुविधाएं ऐसी होनी चाहिए जो केवल फंक्शनेलिटी के दायरे से बढ़कर भरोसे एवं उपचार को सुनिश्चित करें। सकरा के साथ यह साझेदारी न सिर्फ अस्पताल बल्कि ऐसी समग्र चिकित्सा प्रणाली के निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ स्थायित्व एवं मरीज़ों के अनुकूल डिज़ाइन का संयोजन हो।’’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version