दिव्यराष्ट्र, जयपुर: साउथ एशिया क्लीन एनर्जी फोरम (एसएसीईएफ) 2024 का आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी 21 से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस फोरम के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को आगे बढ़ाने के लिये दक्षिण एशिया के छह देशों के सरकारी अधिकारियों, ऊर्जा विशेषज्ञों और विभिन्न हित धारकों को एक मंच पर लाया जाएगा।
इस उच्च-स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गारसेटी और राज्य मंत्री हीरालाल नागर करेंगे। वे इस कार्यक्रम में स्वच्छ ऊर्जा सम्बन्धी अनेक प्रमुख पहलों की शुरुआत करेंगे। ‘एंगेज, सॉल्व, ऐक्ट’ (शामिल हों, हल करें, कदम उठाएं) की थीम पर आयोजित साउथ एशिया क्लीन एनर्जी फोरम 2024 में दक्षिण एशिया की ऊर्जा सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये आपसी सहयोग, समस्या समाधान और कार्रवाई योग्य कदम उठाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इस फोरम में ऊर्जा के सतत भविष्य के लिये क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से सार्वजनिक परिवहन, ग्रिड के आधुनिकीकरण, सीमा-पारीय कारोबार और स्वच्छ ऊर्जा वित्त जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी।