Home ताजा खबर ग्रामीण हाट के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल – डॉ....

ग्रामीण हाट के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल – डॉ. राजीव सिवाच

58 views
0
Google search engine

सीकर। दिव्यराष्ट्र/ राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), राजस्थान राज्य के प्रमुख डॉ. राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक ने सीकर ज़िले के दौरे के दौरान लक्ष्मणगढ़ के खेडी डुकिया और खण्डेला के ठीकरिया गाँव में ग्रामीण हाट का लोकार्पण करते हुए कहा कि ग्रामीण हाट के माध्यम से किसानों, स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों व लघु उद्योगों के उत्पादों की सीधी बिक्री से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा तथा इससे उनकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही, ग्रामीणों को अपने गाँव में ही अपनी सभी ज़रूरतों के सामान उचित दरों पर उपलब्ध हो सकेंगे ताकि उन्हें दूर ना जाना पड़े।

अपने सीकर दौरे के दौरान मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव ने ज़िले के कई किसान उत्पादक संगठनों यथा लक्ष्मणगढ़ में बगड़िया हाईटेक एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, खण्डेला में रिंगस किसान एग्रो प्रॉड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, पिपराली के सक्षमसखी महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड आदि के विभिन्न उत्पादों जैसे पशु आहार, पेड़ें, बकरी के दूध का साबुन, मसालें, आदि का शुभारम्भ भी किया।

इस अवसर पर डॉ. राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड ने राजस्थान राज्य के पहले एफ़पीओ नवजागृति कृषक प्रॉड्यूसर कंपनी लिमिटेड जिसको कृषि मंडी में प्लॉट का आवंटन किया गया हैं, को उक्त प्लॉट के मालिकाना से संबंधित काग़ज़ात भी अपने हाथो से किसानों को प्रदान किये। साथ ही, मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव ने ज़िले के दो किसान उत्पादक संगठन यथा बागड़ियाओम प्रकाश पूनियां व जगन सिंह बगडीया हाईटेक एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी व नवश्याम कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी के रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र तथा संबंधित व्यवसाय के लाइसेंस भी एफ़पीओ के बोर्ड मेम्बर्स को प्रदान किये।

पलसाना ग्राम सेवा सहकारी समिति के अवलोकन के दौरान डॉ. राजीव, मुख्य महाप्रबंधक ने समिति द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की एवं खाटू ग्राम सेवा सहकारी समिति को ग्रामीण क्षेत्रों में मार्केटिंग हेतु नाबार्ड रूरल मार्ट योजना के तहत मोबाइल वेन की चाबी सौंपी।

सीकर में डॉ. राजीव, मुख्य महाप्रबंधक अपने दौरे के दौरान ज़िले में कार्यरत विभिन्न बैंकों एवं ग़ैर सरकारी संगठनों के उच्च अधिकारियों से भी ज़िले के विकास से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी को आपसी सामंजस्य के साथ ज़िले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया।

डॉ. राजीव के सीकर दौरे के दौरान डीडीएम सीकर एम एल मीना, क्षेत्रीय प्रबंधक बीआरकेजीबी डी एस धनकड, अग्रिणी ज़िला प्रबंधक सुभाष कटियार, बजाज फाउंडेशन के ट्रस्टी अपूर्व नयन बजाज, प्रबंध निदेशक सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक योगेश शर्मा, अध्यक्ष अर्पण सेवा संस्थान शुभकरण सिंह, कार्यक्रम प्रबंधक बजाज फाउंडेशन राखी सोमकुवर, कार्यक्रम अधिकारी अर्पण सेवा संस्थान रामावतार चौधरी, विभिन्न सरकारी एवं ग़ैर-सरकारी संगठनों के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ किसान, महिलाएँ, एफ़पीओ, संबंधित सरपंच व सहकारी संस्थाओं से जुड़े हुए लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here