नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ भारत में पहली बार, एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (एमआईटी-डब्ल्यूपीयू) 19 जुलाई, 2024 से 21 जुलाई, 2024 तक प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय वैज्ञानिक गोलमेज सम्मेलन’ (एनएसआरटीसी) की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्देश्य देश के अग्रणी अकादमिक वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और विद्वानों को विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक साथ लाना है।
एनएसआरटीसी की घोषणा हाल ही में वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्म विभूषण डॉ. रघुनाथ माशेलकर, पद्म भूषण डॉ. विजय भटकर, एमआईटी-डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल विश्वनाथ कराड, कुलपति डॉ. आरएम चिटनिस और एनएसआरटीसी के राष्ट्रीय संयोजक और प्रो वाइस चांसलर डॉ. मिलिंद पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। यह कॉन्फ्रेंस एमआईटी-डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल विश्वनाथ कराड के दिमाग की उपज है।