
– अभिनेता रजित कपूर द्वारा अभिनीत शार्ट फ़िल्मस का भी होगा प्रदर्शन , रहेंगे मौजूद।
जयपुर , दिव्यराष्ट्र*राजस्थान पर्यटन विभाग एवं कला, साहित्य, संस्कृति विभाग , राजस्थान सरकार के सहयोग द्वारा एवं स्टेज ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मिल कर राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 12वां संस्करण 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक मिराज सिनेमा, ब्लूसिटी मॉल, सर्किट हाउस रोड एवं भव्य क्लोज़िंग सेरेमनी और रिफ अवॉर्ड नाइट 2026, 4 फरवरी 2026 को जयपोल, मेहरानगढ़ फोर्ट जोधपुर में मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से जोधपुर, राजस्थान में आयोजित किया जाएगा।
इस वर्ष रिफ 2026 का थीम है ” सिनेमास्थान – आपका लेंस, हमारा राजस्थान “। यह आयोजन राजस्थान में सिनेमा को प्रोत्साहित करने में रिफ की सफल यात्रा के एक दशक को भी चिह्नित करेगा।
अपने 12वें संस्करण में सिनेमा प्रेमियों और युवा कलाकारों के लिए राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) एक विशेष और प्रेरणादायी मास्टरक्लास का आयोजन करने जा रहा है। इस मास्टरक्लास का संचालन भारतीय रंगमंच, सिनेमा और टेलीविज़न के प्रतिष्ठित अभिनेता रजित कपूर करेंगे। यह विशेष सत्र RIFF 2026 के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा।
“विचार और अभिनय के बीच: बनने की कला” शीर्षक से आयोजित यह मास्टरक्लास अभिनय की उस सूक्ष्म प्रक्रिया पर केंद्रित होगी, जहाँ विचार, भावनाएँ और प्रस्तुति एक-दूसरे से जुड़कर एक सशक्त अभिनय का निर्माण करती हैं। रजित कपूर अपने दशकों लंबे अनुभव के आधार पर अभिनय की तैयारी, चरित्र निर्माण, संवादों की समझ, मंच और कैमरे के लिए अभिनय के अंतर, तथा अभिनेता के आंतरिक संसार पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। यह मास्टरक्लास विशेष रूप से उभरते कलाकारों, थिएटर विद्यार्थियों, फ़िल्म छात्रों और सिनेमा में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। सत्र के दौरान प्रतिभागियों को रजित कपूर के साथ संवाद करने, प्रश्न पूछने और अभिनय की बारीकियों को सीधे समझने का अवसर भी प्राप्त होगा।
अभिनेता रजित कपूर भारतीय रंगमंच, सिनेमा और टेलीविज़न के एक अत्यंत प्रतिष्ठित और अनुभवी कलाकार हैं। वे वर्ष 1996 में बनी फ़िल्म द मेकिंग ऑफ़ द महात्मा में महात्मा गांधी की भूमिका के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ। उनकी अन्य उल्लेखनीय भूमिकाओं में मलयालम फ़िल्म अग्निसाक्षी में उन्नी का किरदार तथा दूरदर्शन पर प्रसारित, बसु चटर्जी द्वारा निर्देशित लोकप्रिय टेलीविज़न शृंखला ब्योमकेश बख्शी में काल्पनिक जासूस ब्योमकेश बख्शी की भूमिका शामिल है। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित फ़िल्म सूरज का सातवाँ घोड़ा (1992) से की।
रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं रिफ के फ़ाउंडर, सीईओ एवं फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने कहा,“ इस वर्ष रिफ के 12वें संस्करण के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग , राजस्थान सरकार का सहयोग प्राप्त हुआ है एवं मिराज सिनेमाज़ ने वेन्यू और मल्टीप्लेक्स पार्टनर के रूप में सहभागिता की है। 12वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2026 का उद्घाटन समारोह 31 जनवरी 2026 को मिराज सिनेमाज़, ब्लू सिटी मॉल, सर्किट हाउस रोड, जोधपुर में आयोजित होगा। इसके बाद फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फ़ोरम, टॉक शो, वर्कशॉप, एग्ज़िबिशन, व्यूइंग रूम – ब्लैक बॉक्स इन रिफ फिल्म मार्केट और कई अन्य कार्यक्रम 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। रिफ की भव्य क्लोज़िंग सेरेमनी और रिफ अवॉर्ड नाइट-2026, 4 फरवरी 2026 को जयपोल, मेहरानगढ़ फोर्ट, जोधपुर में आयोजित होगी।”





