Home Mobile Industry रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन

रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन

19 views
0
Google search engine

रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी लॉन्च किया

अलवर , दिव्यराष्ट्र/: भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने शुक्रवार को अपने स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में अत्याधुनिक उत्पाद – रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी और रियलमी बड्स वायरलेस 5 पेश किए। रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी दो इनोवेटिव मॉडलों रियलमी 14 प्रो 5जी और रियलमी 14 प्रो+ 5जी के साथ आ रही है। इन दोनों स्मार्टफोंस को मशहूर डेनिश डिज़ाईन स्टूडियो, वेल्योर डिज़ाईनर्स के सहयोग से बनाया गया है। इनके साथ दुनिया में पहले कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग स्मार्टफोंस की शुरुआत हो रही है। इस नई रियलमी नंबर सीरीज़ का सबसे पहला स्मार्टफोन रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी है, जिसका उद्देश्य फ्लैगशिप फीचर्स को मिड-रेंज स्मार्टफोंस में लेकर आना और अत्याधुनिक डिज़ाईन, इमेजिंग एवं परफॉर्मेंस प्रदान करना है। रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी उद्योग में कई नई पहल करने वाली एक अत्याधुनिक डिवाईस है। इसमें दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग स्मार्टफोन हैं। तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने पर ये दोनों मॉडल अपना रंग बदल लेते हैं, और पर्ल व्हाईट से वाईब्रैंट ब्लू में बदल जाते हैं। तापमान बढ़ने पर इनका रंग फिर से बदल जाता है। यह ब्रांड इस सेगमेंट में पहली बार स्वेड लैदर पेश कर रहा है, जो स्किन-फ्रेंडली टच के साथ एक ठोस एवं आरामदायक टैक्सचर प्रदान करता है। रियलमी ने इन स्मार्टफोंस के अलावा, रियलमी बड्स वायरलेस 5 एएनसी का लॉन्च भी किया है। ये वायरलेस ईयरबड बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ सुगम यूज़र अनुभव प्रदान करते हैं, और ब्रांड की हाई-क्वालिटी ऑडियो डिवाईसेज़ का विस्तार कर रहे हैं।
इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम अपने लेटेस्ट इनोवेशन – रियलमी 14 प्रो सीरीज़ और रियलमी बड्स वायरलेस 5एएनसी लॉन्च करके बहुत उत्साहित हैं। रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी सीमाओं को लगातार आगे बढ़ाने और ग्राहकों को उद्योग के सर्वोत्तम फीचर्स प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। ये स्मार्टफोन कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन हैं। इनमें स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर लगा है। अपने इन अत्याधुनिक स्मार्टफोंस के साथ हम रियलमी बड्स वायरलेस 5 एएनसी भी पेश कर रहे हैं, जो सुगम यूज़र अनुभव के लिए बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आ रहे हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here