जयपुर। दिव्यराष्ट्र/ वित्तीय क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी रविकाश फाइनेंशियल सर्विसेज का विस्तार करते हुए बुधवार को हरियाणा के हिसार में 22 वीं शाखा शुरू की गई । रविकाश के डायरेक्टर विकास ओझा और रवि ढींगरा ने एक समारोह में फीता काटकर हिसार शाखा का शुभारंभ किया। डायरेक्टर विकास ओझा ने बताया कि हिसार शाखा का नेतृत्व लोकेशन हेड की भूमिका में सूरज मिश्रा और क्लस्टर हेड की भूमिका में ऋचा पंवार करेंगे। इस अवसर पर रविकाश के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के प्रमुख नागरिक उपस्थित थे।