
जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ जीत यूनिवर्स की ओर से 6 राज बटालियन एनसीसी, जोधपुर के तत्वाधान में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसके समापन पर कैंपस में भव्य रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिविर के दौरान कैडेट्स द्वारा प्रदर्शित समर्पण, अनुशासन और साहस को सम्मानित करना था। समापन समारोह के दौरान जीत यूनिवर्स के कैडेट्स को 6 राज बटालियन एनसीसी, जोधपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आनंद शाह द्वारा रैंक प्रदान किए गए। इस अवसर पर एनसीसी यूनिट स्टाफ और करीब 600 कैडेट्स उपस्थिति रहे।
समारोह की संयोजक लेफ्टिनेंट अनामिका चौधरी ने बताया कि रैंक अंडर ऑफिसर का सम्मान पूजा सेन और चंदर सागर को प्रदान किया गया। कैडेट बबलू कुमार और सागर को गार्ड ऑफ ऑनर में सर्वश्रेष्ठ पायलटिंग के लिए पदक से सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य कैडेट्स को भी विभिन्न रैंक प्रदान कर उनके उत्कृष्ट योगदान की सराहना की गई। विभिन्न गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को स्वर्ण व रजत पदक से सम्मानित किया गया। इस दौरान कैडेट्स की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। यह समारोह कैडेट्स के प्रयासों व उपलब्धियों को सम्मानित करने का गौरवपूर्ण क्षण था, जो उन्हें आगे भी इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ अपने सफर को जारी रखने के लिए प्रेरित करेगा।