Home Fashion रामराज कॉटन ने त्योहारों में रचा फैशन और परंपरा का खूबसूरत संगम

रामराज कॉटन ने त्योहारों में रचा फैशन और परंपरा का खूबसूरत संगम

0

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ भारत आज बदलाव के नए दौर में है – जहां नई सोच, नई ज़रूरतें और नए कारोबारी विचार देश की दिशा तय कर रहे हैं। इस तेज़ रफ्तार दौर में रामराज कॉटन एक ऐसा ब्रांड है जो परंपरा की जड़ों से जुड़ा रहते हुए भी समय के साथ कदमताल कर रहा है। देश-विदेश में अपनी प्रीमियम धोती और पारंपरिक परिधानों के लिए मशहूर रामराज, पीढ़ियों से ग्राहकों का भरोसा जीतता आ रहा है। इसकी सफलता की वजह है – संस्कृति के प्रति सम्मान और ग्राहकों की पसंद की गहरी समझ।

दशहरा और दिवाली जैसे प्रमुख त्योहारों की आहट के साथ ही रामराज कॉटन ने अपने ग्राहकों और रिटेल साझेदारों के लिए तैयारियां तेज़ कर दी हैं। दशहरा – अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक – हर साल खरीदी और उत्सव के जोश से भरपूर होता है। रामराज के लिए यह अपने उपभोक्ताओं से जुड़ाव और गहराई से भारत की विरासत को साझा करने का बेहतरीन अवसर है।

साधारण शुरुआत से चलकर रामराज आज भारत के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स में शामिल है – जो गुणवत्ता, नवाचार और पर्यावरण-जागरूकता का प्रतीक बन चुका है। धोती को फिर से शालीनता और गर्व के प्रतीक के रूप में स्थापित करना इसकी बड़ी उपलब्धि है, जो आज के आधुनिक भारतीय पुरुष की पहचान से जुड़ चुका है।

इस त्योहार सीजन, रामराज पेश कर रहा है परंपरा और आधुनिकता का मेल दिखाती खास नई रेंज:
• शुद्ध कॉटन में नई डिज़ाइन की धोतियां – पारंपरिक करा बॉर्डर और आधुनिक अंदाज़ के साथ
• शर्टिंग फैब्रिक – साफ-सुथरे कॉटन और हल्के लिनन में
• ‘कल्चर क्लब’ धोती सेट – त्योहारों के लिए संपूर्ण पारंपरिक पहनावा
• सभी आयु वर्ग के लिए आरामदायक इनरवियर
• श्वेत, सॉलिड रंगों और प्राकृतिक फैब्रिक (जैसे कॉटन-लिनन) में एलीगेंट शर्ट्स

पुणे में हाल ही में हुए एक लॉन्च इवेंट में रामराज कॉटन के फाउंडर और चेयरमैन के.आर. नागराजन ने कहा, “हम मानते हैं कि परंपरा कभी पुरानी नहीं होती, लेकिन समय के साथ उसे पेश करने का तरीका ज़रूर बदलता है। रामराज में हमारा हर उत्पाद भारत की सांस्कृतिक विरासत को आज की युवा पीढ़ी के अनुरूप प्रस्तुत करने की कोशिश है। इस त्योहारों के मौसम में हम सभी से अपील करते हैं – ऐसे वस्त्र पहनें जो हमारी जड़ों की गरिमा और आधुनिक डिज़ाइन दोनों को एक साथ लेकर चलें।”

आज रामराज कॉटन न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना चुका है और हर उम्र के ग्राहकों का भरोसा भी हासिल किया है। ब्रांड का उद्देश्य केवल कारोबारी सफलता नहीं, बल्कि टिकाऊ और समावेशी विकास भी है। इसके प्रचार अभियान और गतिविधियां भारतीय त्योहारों और सांस्कृतिक भावनाओं से गहराई से जुड़ी होती हैं – ताकि हर ग्राहक सही समय पर सही अंदाज़ में इन उत्सवों का आनंद ले सके।
इस पर्व सीजन में, रामराज अपने ग्राहकों और व्यापारिक साझेदारों को आमंत्रित करता है कि वे गर्व, शालीनता और भारतीयता के साथ त्योहार मनाएं – उन परिधानों के साथ जो हमारी सदियों पुरानी परंपराओं की झलक दें और आज की फैशन-रुचि को भी दर्शाएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version