Home हेल्थ सर्जिकल रोबोट यात्रा के राजस्थान चरण का समापन

सर्जिकल रोबोट यात्रा के राजस्थान चरण का समापन

26 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम के निर्माता एसएस इनोवेशन इंटरनेशनल इंक ने अपनी परिवर्तनकारी राष्ट्रव्यापी यात्रा के तहत एसएसआई मंत्राएम “मेड इन इंडिया” सर्जिकल रोबोट यात्रा को जयपुर के बाहरी क्षेत्र चंदवाजी स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तक पहुंचाया।

स्वास्थ्य सेवा में समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एसएस इनोवेशन ने इस अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी तकनीक को छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय निवासियों के सामने प्रस्तुत किया। यह पहल केवल चिकित्सा समुदाय तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने भारत की रोबोटिक सर्जरी में नेतृत्व की भूमिका को भी दर्शाया, जिससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिली और एसएसआईआई की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य नवाचार में प्रतिबद्धता स्पष्ट हुई।इस कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्रों ने एसएसआई  मंत्रा  सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम का लाइव डेमो देखा, जिससे उनके अंदर विज्ञान और तकनीक के प्रति रुचि जगी।

इस अवसर पर डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, संस्थापक, चेयरमैन एवं सीईओ एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल इंक ने कहा:“चंदवाजी के सरकारी विद्यालय तक एसएसआई मंत्राएम यात्रा को पहुंचाना हमारे मिशन का एक सार्थक और गर्वपूर्ण कदम है। यह दिखाता है कि हम केवल तकनीक दिखाने के लिए नहीं, बल्कि युवा मस्तिष्कों को प्रेरित करने, जिज्ञासा जगाने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यहाँ आए हैं। हम हर शहर और समुदाय में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका को और मजबूत कर रहे हैं।”

एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल इंक  इस पहल के माध्यम से केवल हेल्थकेयर तकनीक ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति की दिशा में काम कर रहा है – जिसमें उद्देश्य है कि भारत के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और उन्नत सर्जिकल देखभाल मिले, चाहे वे कहीं भी रहते हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here