Home एजुकेशन विकसित भारत के निर्माण के लिए लर्निंग को बढ़ावा देना है ज़रूरीः...

विकसित भारत के निर्माण के लिए लर्निंग को बढ़ावा देना है ज़रूरीः देविना मेहरा

0

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, जयपुर ने इंटरनेशनल यूथ कॉन्फ्रैन्स ‘यूथ फॉर इंडिया / 2047’ का आयोजन किया। इस कॉन्फ्रैन्स मे इंडस्ट्री लीडर्स, यंग अचीवर्स और शोधकर्ता, विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को आयाम देने के लिए इकट्ठा हुए। फर्स्ट ग्लोबल की संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर देविना मेहरा इस अवसर पर मुख्य अतिथि थीं, जिन्हें फॉर्च्यून इंडिया की मोस्ट पावरफुल वुमेन 2022 के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर देविना ने छात्रों एवं प्रोफेशनल्स को प्रेरित करते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि विकसित भारत के निर्माण के लिए लर्निंग को बढ़ावा देना बेहद ज़रूरी है। सम्मेलन के दौरान मर्सीडीज़-बेंज़ इंडिया के लिए टीमएक्स एवं बीबीडीओ इंडिया के सीईओ सूरज किशोर ने सभा को सम्बोधित किया, जिसके बाद एडब्ल्यूएस इंडिया में स्टार्टअप्स के हैड कुमार राघवन तथा बजाज आलियान्ज़ जनरल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड में ब्राण्ड मैनेजमेन्ट की हैड मोनिका दूबे के साथ रोचक चर्चाएं हुईं। इस अवसर पर डॉ प्रभात पंकज, डायरेक्टर, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने उपस्थितगणों को प्रेरित करते हुए कहा कि विकसित भारत का निर्माण ज्ञान, इनोवेशन के स्तंभों पर आधारित है, आज के युवाओं में पुरानी सीखी चीज़ों को भूल कर नई चीज़ें सीखने और आगे बढ़ने का साहस होना चाहिए। सम्मेलन के दौरान आयोजित तकनीकी सत्रों में 40 रीसर्च पेपपर प्रस्तुत किए गए, जिनके माध्यम से भारत के आर्थिक, तकनीकी एवं सामाजिक विकास से जुड़े मुख्य पहलुओं पर रोशनी डाली गई। इसके अलावा ब्लूम्बरी द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘‘विकसित भारतः आइडिया ऑफ इंडिया ऐज़ अ डेवलप्ड कंट्री’ का भी विमोचन हुआ।
फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 आर्टिस्ट एवं कारपे आर्टे के संस्थापक विराज मिथानी द्वारा एक विशेष सत्र ‘‘फ्रॉम फॉर्ब्स एण्ड फॉर्च्यूनः स्टोरीज़ पेन्ड बाय पावरहाउसेज़’ में रचनात्मकता एवं इनोवेशन पर विचार रखे गए। उपस्थितगणों को अशदीन डॉक्टर के साथ एक और सत्र ‘क्रिएटिंग अ लाईफ यू लव’ में हिस्सा लेने का अवसर भी मिला, अशदीन ‘वन हैबिट अ डेः 31 हैबिट्स टू ट्रांसफॉर्म यॉर लाईफ’ तथा ‘चेंज यॉर लाईफ’ स्मॉल एक्शन्स, बिग रिज़ल्ट्स’ के लेखक हैं। यूथ अचीवर सैशन के दौरान जाने-माने स्टैण्डअप कॉमेडियन रवि गुप्ता और विवेक समतानी द्वारा मनमोहक परफोर्मेन्स दिए गए, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन के पहले दिन का समापन बॉलीवुड एक्टर विक्रम कोचर के साथ एक विशेष चर्चा ‘ब्रेकिंग बैरियर्सः क्रिएटिविटी, कॉन्फीडेन्स एण्ड करियर ग्रोथ’ के साथ हुआ, जिन्होंने छात्रों को निर्भीकता के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। भारत को 2047 तक ग्लोबल पावरहाउस बनाने का दृष्टिको सम्मेलन का मुख्य बिन्दु रहा। कन्वेनर डॉ दानेश्वर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। डॉ रमज़ान सामा और डॉ आकाश दुबे भी सम्मेलन के को-कन्वेनर रहे। जाने-माने संगठनों एवं अकादमिक जगत के दिग्गजों तथा छात्रों एवं पेशेवरों ने उत्साह के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version