Home एजुकेशन प्रो. आशा बक्शी को‘जेकेएलयू डिजायन गुरू अवार्ड

प्रो. आशा बक्शी को‘जेकेएलयू डिजायन गुरू अवार्ड

0

जयपुर , दिव्यराष्ट्र/ जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के डिजायन इंस्टीट्यूट की ओर से डिजायन गुरू डे के अवसर पर डिजायन के क्षेत्र में विश्वविख्यात प्रोफेसर एमपी रंजन की मेमोरी में ग्लोबल लेवल पर प्रतिष्ठित डिज़ाइन एजुकेटर प्रो. आशा बक्शी को ‘डिजायन गुरू 2024‘ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फैशन और डिजायन एजुकेशन के क्षेत्र में बक्शी के अभूतपूर्व योगदान के चलते उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है। आयोजन के दौरान बक्शी द्वारा फैशन और डिजायन के क्षेत्र में किए गए योगदान की जानकारी दी गई। बक्शी ने अपने उद्बोधन में स्टूडेंट्स से फैशन डिजायन के नवाचारों पर चर्चा की। उन्होंने अपने सफलता के मार्ग के बारे में आई विभिन्न परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर इंडियन क्राफ्ट एंड आंत्रप्रेन्यरशिप विषय पर पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया। इस वर्ष डिजायन गुरू डे की थीम ‘फैशन अनफोल्डेडः अ जर्नी ऑफ सेरनडिपटी‘ रखी गई थी। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी ने यह पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने बताया कि जेकेएलयू का यह एक प्रतिष्ठित सालाना पुरस्कार है, जिसे डिजाइन के क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान देने वाली शख्सियत को दिया जाता है। कार्यक्रम का समन्वय यूनिवर्सिटी के डिजाइन इंस्टीट्यूट डायरेक्टर प्रोफ़ेसर ए बालासुब्रमण्यम ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version