जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ डीपी टीएल लीग पेट्रन डॉ संदीप निझावन ने बताया की पंचम संस्करण डीपीटील का आयोजन 16 से 20 अप्रैल को जय क्लब में आयोजित किया जाएगा! लीग चेयरमैन डॉ जयंत सेन ने बताया की इस वर्ष सीनियर वर्ग में सोलह टीमें और जूनियर वर्ग में पाँच टीमें भाग लेंगी!इस वर्ष प्रतियोगिता में दबंग /मलंग जोड़ी और एकल प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी!लीग सचिव डा अनिल यादव ने बताया की इस वर्ष आल इंडिया ओपन डबल व सिंगल मैचेज भी आयोजित किए जाएँगे जिसमें राजस्थान के साथ ही देश के अन्य राज्यो से भी चिकित्सक भाग लेंगे ।
लीग को चेयरमैन डॉ हरीश भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिया के लिए टीम में खिलाडियों का चयन ट्रायल के द्वारा 23 मार्च और 30 मार्च को होगा व खिलाड़ियों का ऑक्शन 6 अप्रैल को जयपुर में होटल निर्वाणा पैलेस में होगा ।
लीग कॉर्डिनेटर डॉ ओम मील ने बताया कि इस बार डीबीएल ट्राईओ चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा ।
लीग चयनकर्ता डॉ दीपक गुप्ता और डॉ सचिन खटटर ने बताया की ट्रायल में जयपुर के अलावा चूरू, सीकर , झुंझुनू, भरतपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, अजमेर, जालोर इत्यादि जिलों के अलावा राज्य के बाहर से करीब 175 खिलाडी भाग लेंगे!लीग कॉर्डिनेटर
डा दीपाली पाठक ने बताया की टेनिस के खेल को महिला चिकित्सकों में बढ़ावा देने के लिए दूसरी बार वूमेंस ओपन टेनिस चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी!लीग कोऑर्डिनेटर डॉ दीपक सैनी ने बताया की डीपीटील में छ से ग्यारह वर्ष के वर्ग के बच्चों के लिए ओपन सिंगलस और डबलस टेनिस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा!
आयोजन समिति की मीटिंग के इस अवसर पर प्रियंका हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ पीयूष जोशी व डिफाइन डी ग्रुप के डायरेक्टर संदीप यादव का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया ।