Home एंटरटेनमेंट प्रवीण हिंगोनिया फ़िल्म ‘नवरस कथा कोलाज’ के प्रोमोशन के लिए कश्मीर से...

प्रवीण हिंगोनिया फ़िल्म ‘नवरस कथा कोलाज’ के प्रोमोशन के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा पर

0

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ निर्माता निर्देशक और अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया का नाम बॉलीवुड के उन अनूठे ऐक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने एक ही फ़िल्म में ढेर सारे किरदार निभाए हैं। अपकमिंग फ़िल्म “नवरस कथा कोलाज” में प्रवीण हिंगोनिया ने एक दो नहीं बल्कि नौ चैलेंज भरे किरदार निभाकर एक रिकॉर्ड बना दिया है क्योंकि पहली ही फ़िल्म में ऐसी चुनौती स्वीकार करना आसान नहीं था। बेशक कमल हासन और संजीव कुमार ने भी 9-10 किरदार निभाए हैं मगर डेब्यू फिल्म में ऐसा कारनामा किसी ने नहीं किया।

प्रवीण हिंगोनिया ने बोस्टन में भी अवार्ड जीता है और इन दिनों वह कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर निकले हैं। यह एक ऐसी अद्भुत यात्रा है जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं की गई।

निर्माता प्रवीण हिंगोनिया और एस.के.एच. पटेल की आगामी हिंदी फीचर फिल्म “नवरस कथा कोलाज” का अलग ढंग से प्रचार पूरे देश में किया जा रहा है। फ़िल्म ने रिलीज से पहले ही 58 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। टीम वाघा बॉर्डर, गोल्डन टेंपल, जलियांवाला बाग, खटकर कलां, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव, अहमदाबाद, बरेली सहित पूरे देश का भ्रमण कर रही है। प्रवीण हिंगोनिया लोगों से बात कर रहे हैं और उन्हें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

इस सफर में निर्माता निर्देशक और अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया के साथ अतुल श्रीवास्तव, अलका अमीन, स्वर हिंगोनिया सहित फिल्म से जुड़ी टीम है। फ़िल्म के ट्रेलर को सैनिकों ने भी पसंद किया है।

भारत भ्रमण के दौरान प्रवीण हिंगोनिया 18 अक्टूबर 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही अपनी इस सामाजिक फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रवीण हिंगोनिया के अलावा शाजी चौधरी, दयानंद शेट्टी, रेवती पिल्लई, सुनीता जी, महेश शर्मा, प्राची सिन्हा, अमरदीप झा और उनकी बेटी श्रेया, जय शंकर त्रिपाठी, ईशान शंकर, स्वर हिंगोनिया जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। स्वरध्रुपद प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता एस.के.एच. पटेल और प्रवीण हिंगोनिया हैं, जबकि सह-निर्माता अभिषेक मिश्रा हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version