जयपुर, दिव्यराष्ट्र/: जयपुर में होगी एक अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता ‘ईएपीएल द इवेंट मैनेजर्स एंड आर्टिस्ट प्रीमियर लीग’ जिसका आयोजन 15 से 17 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। इस आयोजन में राजस्थान के इवेंट मैनेजर्स और आर्टिस्ट्स भाग लेंगे जिसके पोस्टर का विमोचन एक भव्य समारोह में कल देर रात किया गया। कार्यक्रम में इवेंट इंडस्ट्री के कई दिग्गज ऋतुराज खन्ना, जेडी मेहता, मोहित माहेश्वरी, अनिल भाटी और अरशद हुसैन जैसे लोग उपस्थित थे। इस आयोजन के आयोजक यश माहेश्वरी ने कहा कि इस टेनिस बॉल टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी, हर टीम में 7 मेल और 1 फीमेल खिलाड़ी होंगे जो 8 ओवर के मुकाबलों होंगे जिसमें शार्ट बाउंड्री के साथ रोमांस का स्तर अलग होगा। पोस्टर लॉन्च के दौरान शहर के प्रमुख इवेंट आयोजक, आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उपस्थित रहे। मंच पर मौजूद अतिथियों ने ईएपीएल के विज़न की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल इवेंट इंडस्ट्री और कलाकारों को एक मंच पर लाकर खेल और सामूहिकता को बढ़ावा देगी। ईएपीएल सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि जयपुर के इवेंट और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए को एक नई ऊर्जा और जुड़ाव का माध्यम है।