जयपुर, दिव्य राष्ट्र : ऑल इंडिया इंटर जोनल यूनिवर्सिटी अमेरिकन फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24 में जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की टीम ने गोल्ड मैडल जीता है। यूनिवर्सिटी की अमेरिकन फुटबॉल टीम ने टैकल श्रेणी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर इसे पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। इसने मेजबान माधव यूनिवर्सिटी को 30—0 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। एआईयू प्रायोजित यह चैंपियनशिप माधव यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई, जिसमें देशभर की 25 टीमें शामिल हुई। चैंपियनशिप की फ्लैग श्रेणी में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की टीम ने सिल्वर मैडल जीता।