जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ने अपनी अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक साझेदारी की दिशा में महत्वपूर्ण पहल के तहत मलेशिया की टुंकू अब्दुल रहमान यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (टीएआर यूएमटी) के साथ फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत की। इसके तहत साझा रिसर्च व नेटवर्किंग की संभावनाओं पर काम करने के लिए दोनों संस्थानों के दो—दो फैकल्टी मेंबर्स ने एक—दूसरे के यहां विजिट की।
टीएआर यूएमटी के डॉ. वेनोशा रावण और एंसेल्म दास ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स व फैकल्टी मेंबर्स के साथ इंटरेक्शन कर वैश्विक शिक्षण पद्धतियों पर चर्चा की। इसी प्रकार पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के डॉ. अंकुश जैन और ऐश्वर्या कुमारी ने मलेशिया स्थित टुंकू अब्दुल रहमान यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जाकर वहां के स्टूडेंट्स के साथ व्यापक चर्चा की और सहयोगात्मक शोध प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने वहां के एचओडीज के साथ मिलकर ह्यूमैनिटी व आर्किटेक्चर क्षेत्र में दोनों संस्थानों के बीच संभावित साझेदारी पर भी बात की।
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल रिलेशंस की डीन डॉ. स्वाति गोखरू ने कहा कि पूर्णिमा यूनिवर्सिटी फैकल्टी व स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, जॉइंट रिसर्च व स्कॉलरशिप सहित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के जरिए वैश्विक साझेदारी के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही है। इनका उद्देश्य हमारे एकेडमिक्स को वैश्विक परिप्रेक्ष्य प्रदान कर दुनिया भर में हमारी साझेदारी को और अधिक मजबूत करना है। टीएआर यूएमटी के साथ फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम इसी दिशा में एक मील का पत्थर है, जो फैकल्टी व स्टूडेंट्स हेतु वैश्विक मंच पर भविष्य के साझा रिसर्च प्रोजेक्ट्स की नींव रखता है।