पीएनबी ने ग्राहकों का विश्वास जीता .. अशोक चंद्रा
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी उपलब्धियों से मीडिया को अवगत कराते हुए बुधवार को वेबिनर का आयोजन किया इस अवसर पर बैंक के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्रा ने बताया कि
बैंक की बचत जमाराशियाँ 2.8% की वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए बढ़कर ₹4,97,981 करोड़ हो गईं।
साथ ही जून 2025 तक चालू जमाराशियाँ 9.2% की वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए ₹70,656 करोड़ थीं।
केश जमाराशियाँ 3.6% की वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए बढ़कर5,68,638 करोड़ हो गईं।जून 2025 तक बैंक का केश हिस्सा 36.99% था।
अग्रिम। जून 2025 में कुल खुदरा ऋण 11.8% की वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए बढ़कर ₹2,62,219 करोड़ हो गया।
चंद्रा के अनुसार बैंक ने कोर रिटेल अग्रिमों के तहत 17.7% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की। कोर रिटेल क्रेडिट के अंतर्गत आवास ऋण में 16.6% की वार्षिक वृद्धि हुई और यह 1,18,708 करोड़ हो गया। सात ही वाहन ऋण में 25.3% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 27,229 करोड़ तक पहुँच गया।
कृषि अग्रिम में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 6.2% की वृद्धि हुई और यह 1,78,885 करोड़ हो गया एमएसएमई अग्रिम में वर्ष-दर-वर्ष 18.6% की वृद्धि हुई और यह ₹1,69,426 करोड़ हो गया।
सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (जीएनपीए) जून 2024 के 51,263 करोड़ से जून 2025 को8,590 करोड़ घटकर ₹42,673 करोड़ हो गईं। उन्होंने बताया कि शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनएनपीए) जून 2024 के 5930 करोड़ से जून 2025 को 1,798 करोड़ घटकर 4,132 करोड़ हो गईं। साथ ही
बैंक की कुल आय वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 32,166 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ₹ 37,232 करोड़ हो गई, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 15.7% की वृद्धि दर्शाता है। बैंक की कुल ब्याज आय वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के ₹28,556 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 31,964 करोड़ हो गई, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 11.9 % की वृद्धि दर्शाता है। बैंक की शुल्क आधारित आय वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के ₹2,077 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 2,250 करोड़ हो गई, जो वर्ष-दर-वर्षआधार पर 8.3 % की वृद्धि दर्ज करती है। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.84 %रहा।वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अग्रिमों पर वैश्विक प्रतिफल 8.14 % रहा। प्रति कर्मचारी कारोबार जून 2024 में 24.80 करोड़ से सुधरकर जून 2025 में 27.30 करोड़ हो गया। सीईओ अशोक चंद्रा के अनुसार प्रति शाखा कारोबार जून 2024 में 233.26 करोड़ से सुधरकर जून 2025 में 257.39 करोड़ हो गया।वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में प्रति कर्मचारी शुद्ध लाभ 6.98 लाख रहा। वहीं वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में प्रति शाखा शुद्ध लाभ 65.80 लाख रहा।
पूँजी पर्याप्तता।
सीआरएआर जून 2024 के 15.79% से बढ़कर जून 2025 को 17.50% हो गया, जिसमें 171 बीपीएस का सुधार दर्ज किया गया।टियर-I पूंजी जून 2025 को 14.62% हो गई (सीईटी-1 जून 2025 के 12.95% और एटी 1 1.67%) जो जून 2024 को 13.04% थी और टियर-II जून 2024 को 2.75% से सुधरकर जून 2025 को 2.88% हो गई।
पीएमजेडीवाई खाते की संख्या जून 2024 में 5.13 करोड़.से बढ़कर जून 2025 तक 5.39 करोड़ हो गई।
पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई के तहत जून 2025 में
साथ ही जनसुरक्षा योजना में
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) 65.39 75.54
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) 261.68 300.15एवं
अटल पेंशन योजना (एपीवाई) 39.80 48.11हुए
30 जून 2025 तक, बैंक की 10209 घरेलू शाखाएँ है।और बैंक के वितरण नेटवर्क में 11240 एटीएम और 31763 बीसी भी शामिल हैं।.
डिजिटल लेनदेन की संख्या* 30.जून.2024 को 221 करोड़ से बढ़कर 30.06.2025 को 294 करोड़ हो गई, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 32% की वृद्धि दर्ज करती है।
वहीं पीएनबी वन सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 30.जून.2024 को 187 लाख से बढ़कर 30.जून.2025 को 223 लाख हो गई, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 19% वृद्धि दर्ज करती है।