जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ सीतापुरा स्थित एनएवी इंडिया में पौधारोपण अभियान की शुरुआत शनिवार से की गई। इस दौरान सीतापुरा के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 200 पौधे लगाए गए, जिनमें नीम, कदंब, बील समेत अन्य औषधीय गुणों वाले छायादार पौधे लगाए गए। टीम ने पौधारोपण के साथ ही इसकी जिम्मेदारी भी आसपास के लोगों को देकर इनकी देखभाल सुनिश्चित की। संस्थान के एमडी सीए अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 5000 से अधिक पौधे पूरे क्षेत्र में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह के सामाजिक सरोकारों के कार्य संस्थान की ओर से नियमित रूप से किए जाते है।