जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख टूर्नामेंटों में भागीदारी के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाले बेंगलुरु एफसी सॉकर स्कूल द्वारा अब जयपुर में भी फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए फुटबॉल टीम ऑनर जेएसडब्ल्यू बेंगलुरु फुटबॉल क्लब प्राइवेट लिमिटेड के बेंगलुरु फुटबॉल क्लब (बीएफसी) द्वारा पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की गई है। इसके तहत बीएफसी द्वारा पूर्णिमा यूनिवर्सिटी कैंपस में बेंगलुरु एफसी सॉकर स्कूल की शुरुआत की गई है। यहां 5 से 17 वर्ष के स्टूडेंट्स को फुटबॉल की शीर्ष स्तरीय कोचिंग प्रदान की जाएगी। यह साझेदारी खेलों में उत्कृष्टता के लिए दोनों संस्थानों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
बेंगलुरु एफसी सॉकर स्कूल की ओर से अभी तक बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, देहरादून में पांच हजार से अधिक युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। अब पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच व प्लेयर स्थानीय स्टूडेंट्स को अपने अनुभव का लाभ प्रदान करेंगे। सभी नवीनतम कोचिंग तकनीकों से निपुण ये प्रशिक्षक स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल माहौल में फुटबॉल की व्यापक तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की सुविधाओं के साथ यह साझेदारी युवाओं के विकास और उत्कृष्टता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। बीएफसी की समृद्ध फुटबॉल विरासत और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के विकास के प्रति समर्पण के लाभ के जरिए इस साझेदारी का उद्देश्य नई पीढ़ी की फुटबॉल प्रतिभा तैयार करना है। यह न सिर्फ कौशल विकास के लिए, बल्कि फुटबॉल के प्रति गहरा लगाव उत्पन्न करने में भी सहायक साबित होगी। यह पहल अब जयपुर में भी फुटबॉल प्रशिक्षण के मानक को नवीन ऊंचाइयों पर ले जाएगी।