Home Food & Drink पारले एग्रो की लस्सी पेश

पारले एग्रो की लस्सी पेश

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: पारले एग्रो, जिसे भारतीय बेवरेज़ मार्केट में इनोवेशन के लिए जाना जाता है, ने अपने बढ़ते हुए डेयरी पोर्टफोलियो में एक नया प्रोडक्ट स्मूथ लस्सी लॉन्च किया है, जो एक बार फिर भारतीय डेयरी कैटेगिरी को एक नया रूप देने के लिए तैयार है। इस रोमांचक लॉन्च का सपोर्ट एक बहुत बड़े मल्टी-चैनल कैंपेन द्वारा किया गया, जो लस्सी की कैटेगिरी में अब तक का सबसे बड़ा कैंपेन है ।यह देश का एकमात्र ऐसा लस्सी ब्रांड है, जो 20 रुपये की कीमत में पीईटी पैकेजिंग में उपलब्ध है। इसका लॉन्च ब्रांड एंबेसडर वरुण धवन के साथ एक हाई डेसीबल कैंपेन द्वारा किया गया है ।

पारले एग्रो की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर नादिया चौहान ने स्मूथ लस्सी के लॉन्च पर बताया कि, ” लस्सी एक ऐसा बेवरेज है जो भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और इसकी बाजार में अच्छी संभावनाएं हैं। स्मूथ लस्सी इस क्लासिक बेवरेज पर हमारी एक इनोवेटिव पहल है, जो एक प्रीमियम, मलाईदार और मजेदार प्रोडक्ट देता है जो परंपरा को आधुनिकता के साथ सहजता से जोड़ता है। हमने गुणवत्ता और स्वाद पर ध्यान केंद्रित करते हुए उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को पार करने के लिए स्मूथ लस्सी को सावधानीपूर्वक तैयार किया है। वरुण धवन के साथ हमारा कैंपेन उपभोक्ताओं के साथ तालमेल बिठाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे भीड़ भरे लस्सी बाजार में स्मूथ लस्सी को एक बेहतरीन विकल्प के रूप में पेश किया जा सके। इस दृष्टिकोण के साथ, हमारा लक्ष्य प्रोडक्ट की विजिबिलिटी को बढ़ाना और बेवरेज में इनोवेशन की अपनी लीडरशिप को मजबूत करना है।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version