
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र:/ उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी हॉस्पिटल चेन पार्क मेडी वर्ल्ड लिमिटेड ने केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केपीआईएमएस) के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है। यह पूरा सौदा नकद आधार पर 245 करोड़ रुपये में किया जा रहा है। इस लेनदेन में केपीआईएमएस की पूरी मौजूदा शेयरहोल्डिंग का अधिग्रहण शामिल है।
इस अधिग्रहण से 360 बेड की कुल क्षमता वाला एक बड़ा तृतीयक स्वास्थ्य सेवा संस्थान पार्क मेडि वर्ल्ड से जुड़ जाएगा। यह पार्क मेडी वर्ल्ड की क्लस्टर आधारित ग्रोथ स्ट्रैटेजी के अनुरूप है, जिसमें एक ही भौगोलिक क्षेत्र में अस्पताल विकसित कर ऑपरेशनल एफिशिएंसी और इकोनॉमी ऑफ स्केल पर फोकस किया जाता है।
यह सौदा उत्तर भारत के प्रमुख शहरी केंद्रों में पार्क ग्रुप की मौजूदगी को और मजबूत करेगा। संस्थान के इंटीग्रेशन के बाद तुरंत वैल्यू जोड़ने की उम्मीद है। आने वाले वर्षों में क्लिनिकल प्रोग्राम को मजबूत करने, कार्यकुशलता बढ़ाने और उपयोग दर में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अधिग्रहण पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्क मेडी वर्ल्ड लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अंकित गुप्ता ने कहा, “केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का अधिग्रहण उत्तर भारत में हमारी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है। यह हमारे चेयरमैन डॉ. अजीत गुप्ता के ‘वेलनेस फॉर ऑल’ के विजन के अनुरूप है, जिसके तहत हर किसी तक सुलभ, उच्च गुणवत्ता और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य है। इससे हमारी क्षेत्रीय पकड़ मजबूत होगी और ऑपरेशनल व फाइनेंशियल नतीजे बेहतर होंगे। आगरा एक हाई पोटेंशियल मार्केट है, जहां भरोसेमंद मेडिकल सर्विस की जरूरत लगातार बढ़ रही है। ऐसे में हमारा फोकस केपीआईएमएस की क्षमताएं बढ़ाने पर रहेगा, ताकि समुदाय को एडवांस और आधुनिक इलाज मिल सके। इस संस्थान की रणनीतिक लोकेशन इसे पूरे क्षेत्र में मरीज केंद्रित और लगातार स्वास्थ्य सेवाएं देने का एक अहम केंद्र बनाती है, साथ ही आगे के विस्तार के अवसरों को भी समर्थन देती है।”




