Home एजुकेशन एलन में पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा ने किया देश के टैलेंट का...

एलन में पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा ने किया देश के टैलेंट का सम्मान

0

कोटा. , दिव्यराष्ट्र/एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित देश की बड़ी प्रतिभा खोज परीक्षाओं में से एक टैलेंटेक्स का पुरस्कार वितरण समारोह व सक्सेस पॉवर सेशन रविवार को हुआ। जवाहर नगर स्थित एलन समुन्नत कैम्पस के समरस सभागार में हुए इस कार्यक्रम में देशभर से मेधावी विद्यार्थी व उनके अभिभावक शामिल होने कोटा पहुंचे। कार्यक्रम में कक्षा 5 से 10वीं तक के टॉपर्स को ढ़ाई करोड़ रूपए के कैश प्राइज दिए गए। मुख्य अतिथि बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मैडल विजेता पद्मभूषण अभिनव बिन्द्रा रहे तथा निदेशक राजेश माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी भी मौजूद रहे। अतिथियों ने टॉपर्स का सम्मान किया। टैलेंटेक्स के माध्यम से एलन में 20 दिसंबर तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को 250 करोड़ की स्कॉलरशिप के साथ-साथ फीस में विशेष छूट का दोहरा लाभ भी दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में अभिनव को अपने बीच पाकर स्टूडेंट्स काफी उत्साहित नजर आए। प्रतिभाओं को मेडल, प्रमाण पत्र, पुरस्कार का चेक व अवार्ड शीट देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्री नर्चर कॅरियर फाउंडेशन (पीएनसीएफ) के विद्यार्थियों ने नवदुर्गा की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही एक्रो एनिग्मा की टीम ने बैलेंसिंग की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जो कि मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। सक्सेस पॉवर सेशन में एलन की कार्यप्रणाली और टैलेंटेक्स के माध्यम से अपने सपने सच करने वाले विद्यार्थियों के बारे में बताया गया।

पद्मभूषण अभिनव बिंद्रा एलन में पहले जवाहर नगर स्थित सत्यार्थ कैम्पस में स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे और यहां स्टूडेंट्स से बात की। उन्होंने अपना लक्ष्य निर्धारित करने, खेल और खिलाड़ियों का सम्मान के साथ कोच और खिलाड़ी के बीच के रिश्तों के बारे में समझाया।

2.5 करोड़ के कैश प्राइज से नवाजा
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा स्टूडेंट्स को सक्सेस पॉवर सेशन में नेशनल व स्टेट रैंक के साथ ही 2.50 करोड़ के कैश प्राइज दिए गए। टैलेंटेक्स में कुल 15 हजार 250 कैश प्राइज दिए गए। इस वर्ष टैलेंटेक्स परीक्षा ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित की गई थी। टैलेंटेक्स में कक्षा 8, 9 एवं 10 टॉपर्स को 1 लाख, कक्षा 5, 6 एवं 7 के टॉपर को 50 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया है। इस वर्ष टैलेंटेक्स में कक्षा 10 के टॉपर रहे एलन के स्टूडेंट प्रणीत माथुर ने हाल ही में आईजेएसओ में गोल्ड मैडल हासिल किया है, जबकि जेईई एडवांस्ड 2024 में ऑल इंडिया टॉपर रहे वेद लाहोटी एवं नीट यूजी 2022 में ऑल इंडिया टॉपर रही तनिष्का भी टैलेंटेक्स के माध्यम से एलन से जुड़ी और एलन के मार्गदर्शन में तैयारी कर अपना सपना सच कर दिखाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version