Home एजुकेशन ऑर्किड्स स्कूल द्वारा ‘बोर्ड एग्जाम स्मार्ट प्रेप’ सीरीज़ लॉन्च

ऑर्किड्स स्कूल द्वारा ‘बोर्ड एग्जाम स्मार्ट प्रेप’ सीरीज़ लॉन्च

18 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल ने ‘बोर्ड एग्ज़ाम स्मार्ट प्रेप सीरीज़’ का लॉन्च किया है। 40 वीडियो वाली यह सीरीज़ छात्रां के लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी को बेहद आसान बना देगी। आईआईटी से आने वाले 25 से अधिक अध्यापकों के नेतृत्व में तैयार की गई यह सीरीज़ छात्रों को विभिन्न विषयों जैसे भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंकगणित, ज्यामिति और अंग्रेज़ी (फिज़िक्स, कैमिस्ट्री, बायोलोजी, एलजेबरा, ज्योमेट्री और इंग्लिश) में व्यापक मार्गदर्शन देती है, जिससे छात्रां के लिए परीक्षा के सवाल हल करना बेहद आसान हो जाता है।

इस पहल पर बात करते हुए रचना कामर्थ, प्रिंसिपल, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, नेवता परिसर, जयपुर ने कहा, ‘‘बोर्ड की परीक्षा छात्रों के लिए बहुत अधिक मायने रखती है और हम उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायता प्रदान करना चाहते हैं, ताकि वे परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकें। ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में हमारा मानना है कि विशेषज्ञों का मार्गदर्शन छात्रों की अकादमिक यात्रा में बड़ा बदलाव ला सकता है। इस ‘बोर्ड एग्ज़ाम स्मार्ट प्रेप सीरीज़’ के माध्यम से आईआईटी से आने वाले हमारे अध्यापक छात्रों को विषय की अवधारणा को समझने के लिए मार्गदर्शन देते हैं। इससे  छात्रों को विषय के बारे में ज़रूरी जानकारी मिलती है, उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे परीक्षा के लिए सही योजना बनाकर अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here