Home हेल्थ वर्ल्ड हार्ट डे पर लोगों ने जाना ‘अपने दिल का हाल’

वर्ल्ड हार्ट डे पर लोगों ने जाना ‘अपने दिल का हाल’

0

एनएचबीएच अस्पताल की ओर से नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर एनएचबीएच अस्पताल, जयपुर की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया किया। शिविर में बीपी, आरबीएस, ईसीजी और 2डी ईसीएचओ जैसी जांच नि:शुल्क रखी गयी थी। इनके साथ सीटी एंजियोग्राफी और रेडियोलॉजी जांच पर 50 फीसदी और पैथोलॉजिकल जांच पर 30 फीसदी छूट का ऑफर दिया गया था। शिविर में सैंकड़ों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और अपने दिल का हाल जाना। इस मौके पर निम्स हार्ट एंड ब्रेन हॉस्पिटल, जयपुर के चीफ़ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.अनिल चौधरी ने लोगों को अपने हार्ट का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी।

डॉ.चौधरी ने बताया कि दिल का ध्यान रखना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह शरीर का एक अहम अंग है और हमारे पूरे शरीर में रक्त पंप करता है. दिल का ख्याल रखने से हृदय रोग, स्ट्रोक जैसी कई बीमारियों का खतरा कम होता है. उन्होंने बताया कि बीपी और शुगर के मरीजों को अपने हार्ट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने स्मोकिंग व शराब से दूर रहने, ब्लड प्रेशर की नियमित जांच कराने, प्रतिदिन व्यायाम करने और अच्छी नींद लेने की सलाह दी।

इससे पहले टीम एनएचएचबी द्वारा एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके स्वागत सत्र को डॉ. पंकज और मनीषा के साथ सभी एनएचबीएच सलाहकारों ने संबोधित किया। इस दौरान सीपीआर ट्रेनिंग टू लेपरसन और हार्ट डिजीज की जागरूकता कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। दोपहर बाद 12:30 बजे पूरी टीम ने केक कटिंग के साथ हाई-टी का आनंद उठाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version