Home Automobile news ओला इलेक्ट्रिक ने मास और प्रीमियम सेगमेंट में 8 नए स्कूटर लॉन्च...

ओला इलेक्ट्रिक ने मास और प्रीमियम सेगमेंट में 8 नए स्कूटर लॉन्च किए

0

अलवर , दिव्यराष्ट्र/: भारत की सबसे बड़ी प्योर-प्ले ईवी कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस 1 जेन 3 पोर्टफोलियो का लॉन्च करके इलेक्ट्रिक वाहन की टेक्नोलॉजी को नैक्स्ट लेवल में पहुँचा दिया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस्ड जेन 3 प्लेटफॉर्म पर बने हैं। इस नए पोर्टफोलियो में एस 1 का मूल्य 79,999 रुपये से शुरू होता है। पोर्टफोलियो का सबसे महंगा सकूटर एस 1 प्रो+ 1,69,999 रुपये (इंट्रोडक्टरी मूल्य) में मिलेगा।

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारे पहले जनरेशन के स्कूटर्स के साथ हमने ग्राहकों को एक एस्पायरेशनल इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था, जिसने देश में एक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक मुहिम छेड़ दी। दूसरी जनरेशन के स्कूटरों को हमने ज्यादा स्मार्ट बनाया और अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया, जिसके साथ हर भारतीय को अलग-अलग मूल्य वर्ग में स्कूटर मिल सके। आज हम जेन 3 पेश कर रहे हैं। इनके साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर उद्योग ‘नैक्स्ट लेवल’ में पहुँच रहा है। जेन 3 के स्कूटर बेजोड़ परफॉर्मेंस और बेहतर एफिशियंसी प्रदान करते हैं, जो नए मानक स्थापित करते हुए एक बार फिर से इस उद्योग में परिवर्तन लेकर आएंगे।’’

जेन 3 पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा चर्चा में फ्लैगशिप एस 1 प्रो+ हैं, जिनके मूल्य 1,69,999 रुपये हैं। एस 1 प्रो 1,34,999 रुपये में उपलब्ध है। एस 1 एक्स रेंज का मूल्य 2केवाट के लिए 79,999 रुपये, 3केवाट के लिए 89,999 रुपये और 4केवाट के लिए 99,999 रुपये है। 4केवाट बैटरी के साथ एस 1 एक्स + का मूल्य 1,07,999 रुपये है। लेटेस्ट जेन 3 एस 1 स्कूटर्स के अलावा कंपनी के जेन 2 स्कूटर 35,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ बिकते रहेंगे, जिनके मूल्य क्रमशः 1,14,999 रुपये, 69,999 रुपये, 79,999 रुपये और 89,999 रुपये हैं।
जेन 3 प्लेटफॉर्म परफॉर्मेंस, एफिशियंसी, सुरक्षा और विश्वसनीयता को बढ़ाकर अगले लेवल में ले गया है। इस पूरे पोर्टफोलियो में अब एक मिड ड्राईव मोटर और चेन ड्राईव है, जो अनुकूलित परफॉर्मेंस और विश्वसनीयता प्रदान करती है। बेहतर रेंज और एफिशियंसी के लिए इस पोर्टफोलियो में इंटीग्रेटेड एमसीयू है। इसलिए जेन 3 पोर्टफोलियो जेन 2 के मुकाबले 11% कम खर्च के साथ 20% ज्यादा पीक पॉवर और 20% ज्यादा रेंज प्रदान करता है। जेन 3 प्लेटफॉर्म में इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए श्रेणी का पहला ड्युअल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और पेटेंटेड ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी पेश की गई है, जो ब्रेक पोज़िशन सेंसर के आधार पर ब्रेक लगाती है, और रिजनरेटिव एवं मैकेनिकल ब्रेकिंग के बीच ब्रेकिंग के प्रकार का डायनामिक मॉड्युलेशन करती है। यह पेटेंटेड टेक्नोलॉजी राईडिंग की सभी परिस्थितियों में बेजोड़ सुरक्षा, कंट्रोल, और अत्यधिक प्रभावशाली ब्रेकिंग प्रदान करती है, तथा एनर्जी रिकवरी को 15% बढ़ा देती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version