
मुंबई, दिव्यराष्ट्र/– ओबेरॉय मॉल ने स्वयं सिद्ध योग के सहयोग से हाल ही में सफलतापूर्वक आठवां मॉनसून वॉकथॉन आयोजित किया। इस उपक्रम में 150 से अधिक उत्साही प्रतिभागियों, परिवारों और वेलनेस समर्थकों ने भाग लिया। इस वर्ष का वॉकथॉन “फर्स्ट एड अवेयरनेस” जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आधारित था और इसका उद्देश्य एक गंभीर रूप से बीमार बच्चे के उपचार हेतु धन जुटाना भी था।
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई 100% दृष्टिहीन, 69 वर्षीय खिलाड़ी और साहसी अमरजीत सिंह चावला ने। उन्होंने अब तक 160 से अधिक हाफ मैराथन पूरी की हैं और 19,830 फीट ऊंचाई पर कैलाश परिक्रमा, बंजी जंप और पैरामोटरिंग जैसे कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
इस वॉकथॉन में 3 किमी, 5 किमी और 10 किमी की श्रेणियां शामिल थीं, जिनमें सभी आयु वर्गों और क्षमताओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ओबेरॉय मॉल फिटनेस और सामाजिक उद्देश्य का केंद्र बन गया।
इस पहल पर बोलते हुए ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड के सीईओ – मॉल्स, समीप पाठक ने कहा, “ओबेरॉय मॉल में हम केवल रिटेल अनुभवों तक सीमित न रहकर, स्वास्थ्य और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने वाले अनुभवों की रचना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आठवें मॉनसून वॉकथॉन की सफलता हमारे विज़न का प्रतिबिंब है, जिसके माध्यम से हम सार्थक बदलावों को प्रोत्साहित करते हैं और एक स्वस्थ व जागरूक समाज का निर्माण करते हैं।”