– आयुषी मिस फ्रेशर तो शुभम मिस्टर फ्रेशर चुने गए
जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ जीत यूनिवर्स के जीत कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी ‘आगाज’ का आयोजन किया गया। इसमें आयुषी को मिस फ्रेशर तो शुभम को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद रौनक शर्मा द्वारा वेलकम स्पीच दी गई। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स को जीवन में सफलता हासिल करने में कड़ी मेहनत का अहम स्थान होता है। नर्सिंग के क्षेत्र में चार वर्ष की मेहनत से भावी जीवन को संवारा जा सकता है।
फ्रेशर्स पार्टी के दौरान स्टूडेंट्स के लिए स्किट, सिंगिंग तथा सोलो व ग्रुप डांस सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनके जरिए सभी ने अपने भीतर छिपी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। इसके बाद हुए मिस्टर व मिस फ्रेशर्स कॉम्पिटिशन में स्टूडेंट्स का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जहां स्टूडेंट्स ने अपने टैलेंट व हाजिरजवाबी के जरिए ताज अपने नाम करने का भरपूर प्रयास किया। फ्रेशर्स पार्टी में जीत कॉलेज ऑफ नर्सिंग के फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित रहे। अंत में प्रथम वर्ष की स्टूडेंट रिया द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।