नए सत्र से एआई—एमएल और फॉरेंसिक साइंस में भी कोर्स शुरू
यूजी में प्रवेश के लिए 22 तक और पीजी में 8 जुलाई तक कर सकेंगे आॅनलाइन आवदेन
सीकर। दिव्यराष्ट्र/पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए आॅनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जोर—शोर से चल रही है। इस बार विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि विश्वविद्यालय में पहली बार बीएजेएमसी (बैचलर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), बीबीए और बीसीए जैसे रोजगारोन्मुखी स्नातक पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सीकर में अभी तक पत्रकारिता एवं जनसंचार (मीडिया) में स्नातक स्तर पर अध्ययन की सुविधा नहीं थी। इसके लिए सीकर से बाहर जाना पड़ता था। विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए इस बार बीएजेएमसी, बीबीए और बीसीए जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे है।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर (डॉ.) अनिल कुमार राय ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय में आधुनिक और तकनीकी शिक्षा की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए एमएससी फॉरेंसिक साइंस, पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल फॉरेंसिक, पीजी डिप्लोमा इन एआई एंड एमएल (आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग), साइबर सिक्योरिटी व लॉ जैसे आधुनिक पाठ्यक्रमों की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शुरुआत भी की है। साथ ही डिप्लोमा इन डिज़ाइन जैसे कोर्स युवाओं को हुनर आधारित शिक्षा प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तरह पीजी पाठ्यक्रमों में एमएम में हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान और योगा, एमएससी में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बोटनी, जूलोजी, मैथेमेटिक्स, योगा, एमकॉम में ईएएफएम, बीएडीएम, एबीएसटी और एमएजेएमसी (मीडिया), एमबीए, एमसीए, एलएलएम में प्रवेश दिया जा रहा है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर (डॉ.) अनिल कुमार राय ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं 22 जून तक स्नातक (यूजी) और 8 जुलाई तक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।