Home Blog अब मिड-रेंज में भी फ्लैगशिप एक्सपीरियंस के लिए तैयार हो जाइए

अब मिड-रेंज में भी फ्लैगशिप एक्सपीरियंस के लिए तैयार हो जाइए

0

वनप्लस की नई नॉर्ड 5 सीरीज़ और बड्स 4, 8 जुलाई को होने जा रहे हैं लॉन्च

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/स्मार्टफोन की दुनिया में मिड-रेंज सेगमेंट अब सिर्फ बजट का मामला नहीं रहा, बल्कि इसमें भी फ्लैगशिप जैसे फीचर्स की माँग तेज़ी से बढ़ रही है। इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए वनप्लस 8 जुलाई को अपनी नई नॉर्ड 5 सीरीज़ और वनप्लस बड्स 4 लॉन्च करने जा रहा है।

वनप्लस नॉर्ड 5 में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट, 144 एफपीएस गेमिंग एक्सपीरियंस, क्रायो-वेलोसिटी कूलिंग सिस्टम और डुअल 50 एमपी कैमरा के साथ इमेजिंग और परफॉर्मेंस दोनों में फ्लैगशिप स्तर की क्वालिटी दी गई है। वहीं, वनप्लस नॉर्ड सीई 5 मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एपेक्स प्रोसेसर, 7,100 एमएएच बैटरी और 80 वॉट सुपरवोक चार्जिंग के साथ टैबलेट जैसी बैटरी लाइफ देने का दावा करता है।

वनप्लस बड्स 4 में 45 घंटे की बैटरी, लो-लेटेंसी गेम मोड, 3डी ऑडियो, स्लाइड जेस्चर और डुअल डिवाइस कनेक्शन जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यह म्यूजिक लवर्स और गेमर्स दोनों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनता है।

वनप्लस इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “नॉर्ड सीरीज़ का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स तक फ्लैगशिप-जैसा अनुभव पहुँचाना है। नॉर्ड 5 और नॉर्ड सीई5 हमारी इसी सोच को आगे ले जाते हैं, जिसमें पॉवर, कैमरा, बैटरी और डिज़ाइन का बेहतरीन तालमेल है।”

नई नॉर्ड सीरीज़ और बड्स 4 के ज़रिए वनप्लस यह दिखा रहा है कि बेहतरीन टेक्नोलॉजी सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि वह सबकी पहुँच में होनी चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version