Home Mobile Industry अब मिड-रेंज फोन भी सिर्फ ‘सस्ता’ नहीं, ‘स्मार्ट’ बन चुका है

अब मिड-रेंज फोन भी सिर्फ ‘सस्ता’ नहीं, ‘स्मार्ट’ बन चुका है

26 views
0
Google search engine

नई दिल्ली , दिव्यराष्ट्र/ स्मार्टफोन यूज़र्स अब सिर्फ कीमत नहीं, परफॉर्मेंस और एक्सपीरियंस भी देखना चाहते हैं। यही वजह है कि मिड-रेंज सेगमेंट में अब मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। इस बदलते ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए, वनप्लस ने अपनी नई पेशकश- वनप्लस नॉर्ड 5 सीरीज़ और वनप्लस बड्स 4 लॉन्च की है, जो बजट में फ्लैगशिप जैसा अनुभव देने का वादा करती है।

वनप्लस नॉर्ड 5 में है नया स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर, 144 एफपीएस गेमिंग, ड्यूल 50 मेगापिक्सल कैमरा और क्रायो-वेलोसिटी कूलिंग सिस्टम। वहीं, वनप्लस नॉर्ड सीई 5 मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 प्रोसेसर, 7100 एमएएच बैटरी और 80 वॉट सुपरवूक चार्जिंग के साथ टैबलेट जैसी बैटरी लाइफ देता है।

वहीं, वनप्लस बड्स 4 में 45 घंटे की बैटरी, 3डी ऑडियो, स्लाइड जेस्चर और डुअल डिवाइस कनेक्शन जैसे फीचर्स हैं, जिससे यह म्यूजिक और गेमिंग लवर्स के लिए परफेक्ट चॉइस बनता है। इसकी बिक्री 9 जुलाई से शुरू होगी।

वनप्लस के संस्थापक पेट लाउ ने कहा, “नॉर्ड सीरीज़ का उद्देश्य हर किसी तक प्रीमियम अनुभव पहुँचाना है। हमारा यकीन है कि बेहतरीन तकनीक सिर्फ प्रीमियम दाम वालों के लिए नहीं, बल्कि सबके लिए होनी चाहिए।”

नॉर्ड 5 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए और नॉर्ड सीई 5 की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है। दोनों मॉडल्स वनप्लस.इन, अमेज़न और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here