Home एंटरटेनमेंट ‘नोवोकाइन’ लायेगी एक ऐसा सफर जो एक्शन,रोमांच और थ्रिलर से भरपूर है

‘नोवोकाइन’ लायेगी एक ऐसा सफर जो एक्शन,रोमांच और थ्रिलर से भरपूर है

23 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: रोमांच, धमाके और जबरदस्त एक्शन – ‘नोवोकाइन’ लाएगी एक ऐसा सफर, जो आपको सीट से हिलने नहीं देगा!एक्शन फिल्मों की खासियत होती है कि वे दर्शकों की धड़कनें तेज कर देती हैं। इसी रोमांच को और आगे बढ़ाते हुए, ‘नोवोकाइन’एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर के रूप में सामने आ रही है, जिसमें जैक क्वाइड ‘नैथन काइन’ के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, दमदार स्टोरीलाइन और रोमांचक टर्न्स से भरपूर होगी, जो दर्शकों को लगातार रोमांचित रखेगी।

इस फिल्म में जैक क्वाइड के साथ नजर आने वाली एम्बर मिडथंडर ने ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने जैक को एक बेहतरीन एक्टर और शानदार सीन पार्टनर बताया।

नोवोकाइन में जैक क्वाइड के साथ काम करने को लेकर उत्साहित एम्बर ने कहा, “वह वाकई अद्भुत हैं।” एम्बर के लिए अपने को-स्टार के साथ एक अनोखा रिश्ता बनाना भी एक यादगार अनुभव रहा। वह आगे कहती हैं,”मैंने जैक को कभी खराब टेक देते हुए नहीं देखा! वह एक शानदार एक्टर हैं। जब हमने बड़े दृश्यों की शूटिंग शुरू की, तो उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। वह न सिर्फ बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम भी हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें एक्शन के साथ-साथ दिल भी है। जैक ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है और फिल्म को सिर्फ एक्शन और इमोशन्स से नहीं, बल्कि ह्यूमर से भी भर दिया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here