Home एजुकेशन एनआईयू ने एएसीएसबी प्रत्यायन के लिए आवेदन किया

एनआईयू ने एएसीएसबी प्रत्यायन के लिए आवेदन किया

34 views
0
Google search engine

क्षेत्रीय प्रमुख और टीम ने किया कैंपस का दौरा

नोएडा, दिव्यराष्ट्र/– नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) ने एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिजनेस (एएसीएसबी) प्रत्यायन के लिए आवेदन किया है और इस प्रक्रिया के तहत एएसीएसबी अधिकारियों का सफल दौरा आयोजित किया। इस टीम में दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय प्रमुख प्रताप दास, कार्यकारी उपाध्यक्ष, मुख्य सदस्यता अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, एएसीएसबी इंटरनेशनल- डॉ. जिओफ पेरी (एशिया पैसिफिक) और प्रत्यायन प्रबंधक सुश्री सोफिया पोह शामिल थे।

एएसीएसबी प्रतिनिधियों ने यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के संकाय सदस्यों और छात्रों से मुलाकात की और प्रत्यायन प्रक्रिया तथा इसके लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रत्यायन बिजनेस स्कूलों की विश्वसनीयता को बढ़ाता है और उद्योग जगत से उनकी प्रासंगिकता को मजबूत करता है।

डॉ. जिओफ पेरी ने कहा, “एएसीएसबी बिजनेस स्कूलों की गुणवत्ता को बढ़ाने के साथ-साथ समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। इस प्रत्यायन के जरिए पाठ्यक्रम की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है, शिक्षण पद्धतियों में सुधार होता है और छात्रों, शिक्षकों एवं उद्योग जगत के बीच नेटवर्किंग के अवसर बढ़ते हैं। इस प्रमाणन के बाद बिजनेस स्कूल के छात्रों के नौकरी पाने की संभावना 96% तक बढ़ जाती है, वहीं संस्थान की प्रतिष्ठा और नामांकन दर भी बेहतर होती है।”

इस सफल दौरे के आयोजन पर चांसलर डॉ. विक्रम सिंह ने कहा, “हम अपने संस्थान की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत हैं और विद्वानों एवं संगठनों के साथ सीखने और सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं।”

वहीं, प्रो. (डॉ.) उमा भारद्वाज ने एन आईयू द्वारा हाल ही में प्राप्त नेक ए+ प्रत्यायन का उल्लेख करते हुए कहा, “हम अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं और छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने छात्रों की समस्या-समाधान क्षमता, प्रतिबद्धता और शिक्षाविदों में उनकी भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “हम छात्रों को भरपूर अवसर देते हैं, लेकिन उन अवसरों का सही उपयोग करना उनके ऊपर निर्भर करता है।”

इस दौरे में डॉ. विक्रम सिंह (चांसलर), प्रो. (डॉ.) उमा भारद्वाज (कुलपति), डॉ. मुकेश पराशर (रजिस्ट्रार), डॉ. एस. के. वर्मा (डीन, स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट), डॉ. तान्या सिंह (डीन, अकादमिक) और डॉ. टी. ए. वानी (डीन, अनुसंधान एवं विकास) उपस्थित रहे।

एएसीएसबी प्रत्यायन की दिशा में उठाए गए इस कदम से नई एनआईयू के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी। इससे छात्रों, शिक्षकों और उद्योग जगत के लिए नेटवर्किंग और सहयोग के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे सभी को सकारात्मक लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here