Home Automobile news निसान ने नवंबर में कुल 9,040 कारों की बिक्री की

निसान ने नवंबर में कुल 9,040 कारों की बिक्री की

89 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया ने अपना परिचालन शुरू होने के बाद से अब तक घरेलू बाजार में कुल 5 लाख से ज्यादा कारें बेचने का महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है। अब तक कंपनी ने कुल 5,13,241 कारों की बिक्री की है। इसी के साथ, नई निसान मैग्नाइट एसयूवी समेत अपनी कारों की जबर्दस्त मांग के दम पर नवंबर, 2024 में निसान ने कुल 9040 कारों की होलसेल बिक्री की है। इसमें घरेलू बाजार में 2342 कारें और निर्यात बाजार में 6698 कारें बेची गईं।

अक्टूबर, 2024 से तुलना करें तो कुल होलसेल बिक्री 5570 से 62 प्रतिशत बढ़कर 9040 पर पहुंच गई। निर्यात में लगातार बढ़ोतरी का इसमें अहम योगदान रहा। नवंबर, 2024 में निर्यात में सालाना आधार पर 222 प्रतिशत और मासिक आधार पर 173.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। नवंबर, 2023 में 2081 कारों और अक्टूबर, 2024 में 2449 कारों का निर्यात हुआ था। यह प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय बाजार में निसान की लगातार बढ़ती उपस्थिति और ‘मेड इन इंडिया’ वाहनों के प्रति ग्राहकों के मन में बढ़ते भरोसे एवं विश्वास को दिखाता है।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, ‘घरेलू बाजार में हमारे ब्रांड ने 5 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह उल्लेखनीय आंकड़ा उस भरोसे का प्रतीक है, जो बीते वर्षों में ग्राहकों ने हमारी क्वालिटी, रिलायबिलिटी और परफॉर्मेंस पर जताया है। निसान भारत में अपने ऑपरेशंस, डीलर्स, पार्टनर्स एवं ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्ध है। हम इस साल की शुरुआत में निसान एक्स-ट्रेल एवं नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के मौके पर की गई अपनी घोषणाओं के अनुरूप आगे बढ़ रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here