दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया (एनएमआईपीएल) ने आज भारत में नई निसान एक्स-ट्रेल की पेशकश के साथ अपने सीबीयू बिजनेस को फिर से लॉन्च करने का एलान किया। इस लॉन्चिंग से भारत में प्रीमियम अर्बन एसयूवी सेगमेंट में नए बेंचमार्क बनेंगे। चौथी जनरेशन की निसान एक्स-ट्रेल ‘मेड इन जापान’ है और इसे विशेष रूप से निसान के प्रशंसकों के लिए बनाया गया है। इसे ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो रिफाइंड ड्राइविंग एक्सपीरियंस चाहते हैं और स्पेस यूटिलाइजेशन के मामले में वर्सटैलिटी के साथ डिजाइन एवं इंजीनियरिंग में जापान की क्राफ्टमैनशिप के प्रशंसक हैं। निसान के दो दशक पुराने एवं मजबूत एसयूवी डीएनए व विरासत के साथ बनाई गई चौथी जनरेशन की एक्स-ट्रेल की लॉन्चिंग के साथ भारत में निसान के सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) कारोबार की भी फिर से शुरुआत होने जा रही है। इसमें ग्राहकों को सर्वोपरि रखने की उत्पाद रणनीति को अपनाया जाएगा।
निसान एक्स-ट्रेल अभी 150 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है और अपनी शुरुआत से अब तक दुनियाभर में 78 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री के साथ इसने उल्लेखनीय पड़ाव पार किया है।
एएमआईईओ रीजन बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट एवं निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट फ्रेंक टोरेस ने कहा, ‘निसान के लिए भारत सर्वाधिक संभावनाओं वाले बाजारों में से एक है और इसीलिए निसान की वैश्विक रणनीति में इसकी खास जगह है। नई 4th जनरेशन निसान एक्स-ट्रेल की आधिकारिक लॉन्चिंग भारत में निसान के सीबीयू कारोबार की रीलॉन्चिंग का भी प्रतीक है। यह लॉन्चिंग भारत के लिए हमारी नई ब्रांड रणनीति की दिशा में उल्लेखनीय पड़ाव है और इससे भारत के समझदार ग्राहकों के बीच निसान के ग्लोबल एसयूवी पोर्टफोलियो के सर्वश्रेष्ठ मॉडल्स की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।’
फ्रेंक ने आगे कहा, ‘भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत हम भारत में ही डिजाइन, विकसित एवं निर्मित किए गए नए मॉडल्स पेश करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। एआरसी (आर्क) के नाम से हमारे ग्लोबल बिजनेस प्लान के अनुरूप हम आर्क पीरियड 2024 से 2026 के दौरान भारतीय बाजार में तीन नए मॉडल पेश करने के लिए तैयार हैं, ताकि देश की क्षमता का अधिकतम उपयोग किया जा सके। ये तीन मॉडल्स भारत और दुनिया में पेश किए गए एक्स-ट्रेल एवं मैग्नाइट के अलावा होंगे। यह निसान को भारतीय कार उद्योग में एक महत्वपूर्ण कंपनी के रूप में स्थापित करने की हमारी रणनीति का हिस्सा है। निसान अपने डायनामिक ग्राहकों की नब्ज को पहचानती है और उनकी लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने में आगे रहती है।’
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘भारत में ब्रांड के लिए बदलाव का हमारा सफर शुरू हो गया है और यह रणनीति तीन मुख्य स्तंभों पर आधारित है – सीबीयू परिचालन को विस्तार देना, घरेलू बाजार में हमारी उपस्थिति को मजबूत करना और निर्यात बाजार में पहुंच को विस्तार देना व भारत में अपने परिचालन को फ्यूचर रेडी बनाना। नई 4th जनरेशन निसान एक्स-ट्रेल की लॉन्चिंग भारत में हमारे प्रोडक्ट ऑफेंसिव की शुरुआत है। हमारे सीबीयू कारोबार की रीलॉन्चिंग से एक्स-ट्रेल जैसी फ्लैगशिप एवं महत्वाकांक्षी निसान एसयूवी को पेश करने का रास्ता खुलेगा। ये एसयूवी सॉफिस्टिकेशन, वर्सटैलिटी और प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस देंगी, साथ ही भारत में निसान ब्रांड को नई ऊंचाई देंगी।’
सौरभ ने आगे आगे कहा, ‘एक्स-ट्रेल की लॉन्चिंग निसान की सर्वश्रेष्ठ वैश्विक टेक्नोलॉजी एवं प्रोडक्ट्स को भारत में लाने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है। इसमें दुनिया का पहला वीसी टर्बो इंजन और एक्सट्रॉनिक सीवीटी टेक्नोलॉजी भी शामिल है। यह मॉडल भारत में प्रीमियम एसयूवी का नया मानक स्थापित करेगा और निसान की सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी को सबके सामने रखेगा। मुझे विश्वास है कि यह कैपेबल, एक्साइटिंग और ऑल-न्यू प्रोडक्ट ऑफरिंग हमारे ऐसे संभावित ग्राहकों का भरोसा बढ़ाएगी, जो निसान के एस्पिरेशनल ग्लोबल प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को भारत में देखना चाहते हैं।’