Home Automobile news निसान मोटर 5-सीटर सी-एसयूवी और ऑल न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी लॉन्च करेगा

निसान मोटर 5-सीटर सी-एसयूवी और ऑल न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी लॉन्च करेगा

0

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया ने अपनी मौजूदा लाइन-अप में नई 7-सीटर बी-एमपीवी को शामिल करने का एलान किया है। कंपनी ने हाल ही में योकाहामाजापान में हुए ग्लोबल प्रोडक्ट शोकेस में भारत के लिए तैयार अपने दो नए प्रोडक्ट प्रदर्शित किए। यह भारतीय कारोबार को लेकर कंपनी की योजनाओं के अनुरूप हैजिसके तहत नए प्रोडक्ट्स को अपने ग्राहकों की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप आकार दिया जाएगा और ज्यादा ग्रोथ वाले सेगमेंट्स जैसे बी-एमपीवी और सी-एसयूवी में प्रोडक्ट्स को डिलीवर किया जाएगा। यह कदम बी-एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की मौजूदा पकड़ के अतिरिक्त उठाया जाएगा। अभी इस सेगमेंट में नई निसान मैग्नाइट के साथ कंपनी मजबूत स्थिति में है।

निसान भारत के तेजी से बढ़ते बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करनेघरेलू स्तर पर अपना प्रदर्शन सुधारने और निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में काम करती रहेगी। निसान के इस विस्तार की शुरुआत ऑल-न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) के फर्स्ट टाइम ग्लोबल रिवील के साथ हुई। इसे भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ब्रांड न्यू एडिशन के रूप में वित्त वर्ष 25 में लॉन्च किया जाएगा।

वित्त वर्ष 26 की शुरुआत में पहले से घोषित 5-सीटर सी-एसयूवी (कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की लॉन्चिंग के साथ इस कदम को आगे बढ़ाया जाएगा। कंपनी ने आज भारतीयों के लिए दो नए ब्रांड की झलक दिखाई। इससे दोनों प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट एवं टाइमलाइन को लेकर पुष्टि हुई है। निसान मोटर इंडिया भारतीय ग्राहकों के लिए बी/सी और डी-एसयूवी सेगमेंट में वित्त वर्ष 26 तक 4 प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के रास्ते पर बढ़ रही है।product launch

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version