Home Automobile news निसान मोटर इंडिया ने अक्टूबर में 5570 कारों की बिक्री की

निसान मोटर इंडिया ने अक्टूबर में 5570 कारों की बिक्री की

103 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: इस त्योहारी सीजन में निसान मोटर इंडिया को नई निसान मैग्नाइट के लिए जबर्दस्त मांग देखने को मिली है। त्योहारी सीजन में खरीद के दम पर कंपनी ने अक्टूबर, 2024 में होलसेल मार्केट में कुल 5570 कारों की बिक्री की।

पिछले महीने हुई कुल बिक्रीके अंतर्गत निर्यात बाजार में 2449 कारें और घरेलू होलसेल में 3121 कारें बेची गईं। यह शानदार प्रदर्शन तेजी से बदलते बाजार में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने और ग्राहकों की संतुष्टि पर ध्यान देने की निसान की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, ‘इस त्योहारी सीजन में नई निसान मैग्नाइट को लेकर दिखी शानदार प्रतिक्रिया के लिए हम अपने मूल्यवान ग्राहकों का धन्यवाद करना चाहते हैं। यह देखना सच में प्रेरणादायक है कि कैसे अपने ग्राहकों से मजबूती से जुड़ते हुए मैग्नाइट ने बाजार में नया उत्साह भरा है। हम गुणवत्ता, इनोवेशन और कार ऑनरशिप का सुगम अनुभव देने पर फोकस कर रहे हैं। इस त्योहारी सीजन ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में नए उत्साह का संचार किया है और हम आगामी महीनों में भी यह सकारात्मक दौर बने रहने को लेकर उत्साहित हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here