Home Automobile news निसान मोटर इंडिया ने निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन की लॉन्च की...

निसान मोटर इंडिया ने निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन की लॉन्च की घोषणा की

0

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने आज अपने बहु-प्रतीक्षित निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन की लॉन्चिंग की घोषणा की। यह कंपनी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्ट्राइकिंग एवं प्रीमियम, ब्लैक थीम पर आधारित वैरिएंट है। 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ कूरो स्पेशल एडिशन में द बोल्डेस्ट ब्लैक फिलॉसफी को अपनाते हुएबोल्डेस्ट स्टाइलिंग, बेहतरीन इंटीरियर ब्लैक थीम और जापान से प्रेरित डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। नई निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन 11,000 रुपये की आकर्षक कीमत पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। ग्राहक निसान मोटर इंडिया के किसी अधिकृत डीलरशिप या निसान मोटर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.nissan.inके माध्यम से इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘नए निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन में बोल्ड डिजाइन एवं रिफाइंड क्राफ्टमैनशिप की झलक दिखती है, जिसे एक अलग, प्रीमियम और फीचर से भरपूर कार को लेकर ग्राहकों की जबर्दस्त मांग को देखते हुए तैयार किया गया है। इससे पिछले निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन को ऑल ब्लैक एस्थेटिक एवं अनूठी आइडेंटिटी के लिए ग्राहकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।’

उन्होंने कहा, ‘नए निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन से मैग्नाइट की एसयूवी प्रजेंस और खास बनेगी, साथ ही इससे एक्सेप्शनल वैल्यू, एडवांस्ड इनोवेशन और बिना समझौते के पूरी सुरक्षा को लेकर कंपनी के वादे को भी मजबूती मिलेगी। हाल ही में 5-स्टार जीएनसीएपी रेटिंग मिलना भारत में ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की स्ट्रेटजी के तहत विश्व स्तरीय प्रोडक्ट देने और संपूर्ण सुरक्षा को लेकर हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस उपलब्धि के मौके पर हमने मैग्नाइट लाइन अप में मेटलिक ग्रे के रूप में नया कलर भी जोड़ा है।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version