Home बिजनेस निसान मोटर ने कर्नाटक में किया नेटवर्क का विस्तार

निसान मोटर ने कर्नाटक में किया नेटवर्क का विस्तार

0

दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने आज बेंगलुरु में तीन नए टचपॉइंट की लॉन्चिंग के साथ अपने नेटवर्क में टचपॉइंट्स की संख्या 273 पर पहुंचने का एलान किया। बेंगलुरु में दो शोरूम और एक सर्विस वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया है। नए सेल्स एवं सर्विस टचपॉइंट्स का जुड़ना भारतीय बाजार एवं यहां के मूल्यवान ग्राहकों के प्रति कंपनी की बढ़ती प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। ग्राहकों को केंद्र में रखकर आगे बढ़ने की रणनीति की दिशा में यह कंपनी का उल्लेखनीय कदम है।

नए जुबिलेंट निसान शोरूम एवं सर्विस वर्कशॉप का उद्घाटन निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने किया। इन टचपॉइंट्स के उद्घाटन से ब्रांड की पहुंच बढ़ेगी और ग्राहकों के लिए निसान की सर्विसेज तक पहुंचना सुगम होगा।

नए टचपॉइंट्स के उद्घाटन के मौके पर निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, ‘भारत में निसान की बिक्री में दक्षिण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कर्नाटक हमारे सबसे मजबूत बाजारों में से एक के रूप में उभर रहा है और बेंगलुरु इस राज्य का महत्वपूर्ण शहर है। ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हमने इस जीवंत शहर में अपने नेटवर्क को विस्तार दिया है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version