Home Automobile news निसान मोटर ने नई लीडरशिप टीम की नियुक्ति का एलान किया

निसान मोटर ने नई लीडरशिप टीम की नियुक्ति का एलान किया

0

दिव्यराष्ट्र, जापान: निसान मोटर कंपनी लिमिटेड ने नई लीडरशिप टीम की नियुक्ति का एलान किया है। सीनियर मैनेजमेंट (वरिष्ठ प्रबंधन) के स्तर पर की गई नई नियुक्तियां 1 जनवरी से प्रभावी होंगी। निसान अपनी एफिशिएंसी और रेजिलिएंस को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने हाल ही में आमूलचूल बदलाव करने (टर्नअराउंड एक्शंस) का एलान किया था। इन बदलावों के तहत ऐसे कदम उठाए जाने हैं, जिनसे कंपनी के पूरे ऑपरेशंस को रीस्ट्रक्चर किया जा सके। इसी दिशा में 1 दिसंबर से प्रभावी चीफ परफॉर्मेंस ऑफिसर (सीपीओ) की नियुक्ति और उसके बाद की नियुक्तियों का उद्देश्य मैनेजमेंट की रीस्ट्रक्चरिंग करना है, जिससे मौजूदा मसलों पर तत्काल कदम उठाए जा सकें। अप्रैल, 2025 में निसान अपने प्रबंधन में कुछ और बदलाव करेगी। इससे एक ऐसा स्पष्ट स्ट्रक्चर बनेगा, जिससे कारोबारी माहौल में आ रहे बदलावों पर लचीले तरीके से और तत्काल प्रतिक्रिया देना संभव होगा।

मौजूदा चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) स्टीफन मा को चीन के लिए मैनेजमेंट कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। वह चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) मकोतो उचिदा को रिपोर्टिंग करते रहेंगे। स्टीफन मा के पास चीन को लेकर व्यापक अनुभव एवं जानकारी के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर नेतृत्व का भी अनुभव है। इस अनुभव के साथ वह इस क्षेत्र में भविष्य की रणनीतियों को आकार देने और स्थानीय स्तर पर परिचालन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

अमेरिका के लिए मैनेजमेंट कमेटी की मौजूदा चेयरपर्सन जेरेमी पापिन को सीएफओ के पद पर नियुक्ति दी गई है। इस भूमिका में वह सीईओ उचिदा को रिपोर्ट करेंगी। मौजूदा भूमिका से पहले पापिन ने निसान एवं अलायंस के साथ कई साल फाइनेंस, स्ट्रेटजी और बिजनेस डेवलपमेंट पर काम किया है। पापिन ने ऑटोमोटिव सेक्टर पर फोकस करते हुए 10 साल से ज्यादा समय तक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में भी काम किया है।

 क्रिस्टियन म्यूनीर निसान से जुड़े हैं और उन्हें अमेरिका के लिए मैनेजमेंट कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है। वह चीफ परफॉर्मेंस ऑफिसर (सीपीओ) गुइलॉम कार्टियर को रिपोर्ट करेंगे। इससे पहले वह जीप के सीईओ के रूप में काम कर चुके हैं और स्टेलांटिस की एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी रहे हैं। निसान यूएस, कनाडा, ब्राजील एंड ग्लोबल इन्फिनिटी के साथ पहले भी नेतृत्वकारी भूमिका में रह चुके क्रिस्टियन म्यूनीर एक बार फिर मार्केटिंग एवं सेल्स के व्यापक अनुभव के साथ निसान से जुड़े हैं।

अभी चीफ ब्रांड एंड कस्टमर ऑफिसर (सीबीसीओ) और जापान / आसियान के लिए मैनेजमेंट कमेटी के चेयरपर्सन के रूप में काम कर रही असाको होशिनो जापान / आसियान के ऑपरेशंस की देखरेख की अपनी भूमिका से रिटायर हो रही हैं। वह सीबीसीओ के रूप में काम करती रहेंगी, जहां उनका फोकस ब्रांड एवं कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर करने पर होगा। उनके प्रयासों से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि निसान ब्रांड के साथ ग्राहकों का जुड़ाव एवं उनकी संतुष्टि का स्तर बढ़े, जिससे बाजार में निसान की मौजूदगी मजबूत हो।

शोहेई यामाजाकी अभी चीन के लिए मैनेजमेंट कमेटी के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, उन्हें जापान / आसियान के लिए मैनेजमेंट कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। बेहद प्रतिस्पर्धी चीन के बाजार को लेकर उनके अनुभव जापान / आसियान में उनकी भूमिका में सहायक होंगे। इससे उन्हें इस क्षेत्र में निसान की मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी। नई भूमिका में वह सीपीओ कार्टियर को रिपोर्ट करेंगे।

इन बदलावों को लेकर निसान के प्रेसिडेंट एवं सीईओ मकोतो उचिदा ने कहा, ‘इन नियुक्तियों से हमारे उन प्रयासों को जरूरी अनुभव की ताकत मिलेगी, जो कंपनी को फिर से विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए आवश्यक हैं। अपनी लीडरशिप टीम के सहयोग से हम भविष्य के विकास पर फोकस करने के साथ-साथ सतत लाभ सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदमों को सुगमता के साथ आगे बढ़ाने में सक्षम हो सकेंगे। इससे हम सावधानी के साथ अपने टर्नअराउंड एक्शंस (आमूलचूल बदलाव के कदम) को क्रियान्वित कर सकेंगे।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version