Home Automobile news निसान मैग्नाइट एसयूवी का दक्षिण अफ्रीका के लिए निर्यात शुरू

निसान मैग्नाइट एसयूवी का दक्षिण अफ्रीका के लिए निर्यात शुरू

82 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, चेन्नई: अपनी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की फिलॉसफी को मजबूती देते हुए निसान मोटर इंडिया ने अपनी हाल ही में लॉन्च की गई एसयूवी नई निसान मैग्नाइट का दक्षिण अफ्रीका के लिए निर्यात शुरू किया है। इस साल अक्टूबर में नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने चेन्नई में निसान के अलायंस जेवी प्लांट से अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने की घोषणा की थी और दक्षिण अफ्रीका पहला देश बना है, जहां नई निसान मैग्नाइट का निर्यात किया गया है।

भारत में अपनी अंतरराष्ट्रीय लॉन्चिंग के महीनेभर के भीतर ही चेन्नई बंदरगाह से 2700 से ज्यादा नई निसान मैग्नाइट एसयूवी का निर्यात किया गया है। निसान मैग्नाइट निसान के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन का बड़ा उदाहरण है। दिसंबर, 2020 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक निसान मैग्नाइट की 1,50,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं और इसने भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गहरा प्रभाव छोड़ा है।

निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट और एएमआईईओ रीजन बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा, ‘2020 में निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के बाद से ही हमने इसकी जबर्दस्त स्वीकार्यता देखी है और दक्षिण अफ्रीकी बाजार में ग्राहकों की ओर से मेड इन इंडिया कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग भी देखी गई है। हमारा फोकस घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों पर है और ये दोनों ही बाजार ‘द आर्क’ प्लान के अनुरूप नतीजे पाने की हमारी रणनीति के लिए अहम हैं तथा भारत कंपनी की विकास रणनीति का हम हिस्सा बना हुआ है। नई निसान मैग्नाइट के निर्यात से निर्यात हब के रूप में भारत की स्थिति और मजबूत होगी तथा एएमआईईओ क्षेत्र में निसान के विकास को गति मिलेगी। इससे निसान इंडिया की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की फिलॉसफी को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।’

निसान अफ्रीका प्रेसिडेंट जॉर्डी विला ने कहा, ‘भारत से नई निसान मैग्नाइट की शिपमेंट पाकर हमें खुशी हो रही है। हमें खुशी है कि अब यहां के स्थानीय ग्राहकों के लिए यह कॉम्पैक्ट एसयूवी उपलब्ध है। अपने बोल्ड एस्थेटिक्स, ज्यादा सुरक्षा और एडवांस्ड टेक फीचर्स के साथ कई तरह की प्राथमिकताओं और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए हमें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका एवं अन्य अफ्रीकी देशों में नई निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी ग्राहकों को पसंद आएगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here