Home हेल्थ एनआईआईएमएस मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

एनआईआईएमएस मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

0

स्वस्थ शुरुआत – आशावान भविष्य”

गौतमबुद्ध नगर, दिव्यराष्ट्र/ नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईआईएमएस) के मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 बड़े उत्साह और शैक्षणिक माहौल में मनाया। विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना सिंह के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस वर्ष का विषय था –स्वस्थ शुरुआत आशावान भविष्य।

इस अवसर पर एमबीबीएस छात्रों के लिए स्वास्थ्य से जुड़ा क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जो इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के सहयोग से की गई। प्रारंभिक राउंड 2 अप्रैल को हुआ जिसमें चार बैचों से कुल 45 छात्रों ने भाग लिया। इनमें से चार टीमों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। फाइनल क्विज़ 7 अप्रैल को हुआ, जिसमें सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

इसके साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने दो-दो की टीमों में भाग लिया। छात्रों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के विषय पर सुंदर और जानकारीपूर्ण पोस्टर बनाए। इन पोस्टरों का मूल्यांकन रचनात्मकता, विषय से मेल और प्रभाव के आधार पर किया गया। निर्णायक मंडल में एनआईआईएमएस के डीन डॉ. अशुतोष निरंजन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सी. एस. आहलूवालिया और अन्य विभागाध्यक्ष शामिल थे।

छात्रों और इंटर्न्स ने चार रंग-बिरंगी और सुंदर रंगोली भी बनाई, जो स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर आधारित थीं। इन रंगोलियों की सभी दर्शकों और जजों ने बहुत सराहना की।

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें डीन डॉ. अशुतोष निरंजन ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके बाद औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version