Home Automobile news न्‍यूगो ने भारत में नये रूट्स के साथ अपना इंटर-सिटी नेटवर्क बढ़ाया

न्‍यूगो ने भारत में नये रूट्स के साथ अपना इंटर-सिटी नेटवर्क बढ़ाया

0

 

नई दिल्ली,, दिव्यराष्ट्र/ ग्रीनसेल मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक इंटरसिटी ब्रांड न्यूगो ने त्योहारों के इस सीजन में 6 नए रूट्स शुरू करने की घोषणा की है। इन रूट्स पर यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव मिलेगा, साथ ही कंपनी के पर्यावरण-अनुकूल यातायात समाधान की प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलेगी। न्यूगो यात्रियों को समय पर, सुरक्षित और आरामदायक सफर का वादा करता है, जिससे वे बेफिक्र होकर अपनी यात्रा का आनंद ले सकें।

 

न्यूगो फिलहाल 110 से ज्यादा शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा है। इसकी 100% इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को न केवल आरामदायक सीटें प्रदान करती हैं, बल्कि ज़ीरो टेल-पाइप एमिशन के साथ पर्यावरण की भी सुरक्षा करती हैं। ये बसें 25 सुरक्षा परीक्षणों और मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल जांच से गुजरती हैं और एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर ये बसें 250 किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय कर सकती हैं।

 

न्यूगो अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहा है, जिससे पर्यावरण-अनुकूल यात्रा को बढ़ावा मिल रहा है और कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है। उत्तर भारत में न्यूगो ने गुरुग्राम-देहरादून, नोएडा-देहरादून और नोएडा-चंडीगढ़ रूट्स पर इलेक्ट्रिक बसें शुरू की हैं, जिससे एनसीआर क्षेत्र को आस-पास के राज्यों से आसानी से जोड़ा गया है। दक्षिण भारत में, कंपनी ने कोयंबटूर-मदुरै, बेंगलुरु-मैसूर और बेंगलुरु-वेल्लोर रूट्स लॉन्च किए हैं, जिससे तमिलनाडु और कर्नाटक के प्रमुख शहरों के बीच यात्रा और भी सुगम हो गई है। इन नए रूट्स से पर्यावरण-अनुकूल सफर को बढ़ावा मिलता है और यात्री आरामदायक यात्रा का अनुभव ले सकते हैं।

 

ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ और एमडी, देवेंद्र चावला ने कहा, “हम पूरे देश में न्यूगो की सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं, जिससे इंटरसिटी यात्रा को बेहतर और सुविधाजनक बनाया जा सके। हमारे नए रूट्स का उद्देश्य यात्रा के अनुभव को शानदार बनाना और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना है।”

 

न्यूगो ने पर्यावरण-अनुकूल यात्रा को बढ़ावा देने के अपने मिशन के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा एक इलेक्ट्रिक बस से पूरी की। यह यात्रा खास थी क्योंकि इतनी लंबी दूरी पहली बार एक इलेक्ट्रिक बस से तय की गई। इसका मकसद यह दिखाना था कि इलेक्ट्रिक बसें लंबी दूरी की यात्राओं में भी कारगर हैं और संवहनीयता के लक्ष्यों को पूरा करने में सभी की भागीदारी जरूरी है।

 

2022 में लॉन्च हुआ न्यूगो हर दिन 250 से ज्यादा बसों का परिचालन करता है, जो 450 से अधिक स्थानों के लिए सेवाएं देती हैं। यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए न्यूगो में स्नैक-ऑन-द-गो, आरामदायक केबिन और सुरक्षा की उन्नत सुविधाएं शामिल हैं। कुछ शहरों में न्यूगो ने एयरपोर्ट जैसे आरामदायक लॉन्ज भी बनाए हैं। यात्रा को आसान बनाने के लिए ग्राहक न्यूगो के ऐप या वेबसाइट (न्यूगो.इन) से टिकट बुक कर सकते हैं और खास ऑफर्स और डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

 

न्यूगो ने महिलाओं के लिए पिंक सीट फीचर पेश किया है, जिससे वे टिकट बुकिंग के दौरान सुरक्षित सीट का चयन कर सकती हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version