Home एजुकेशन राजस्थान विश्वविद्यालय से नई स्कीम बी.कॉम सेमेस्टर प्रथम के छात्रों ने परीक्षा...

राजस्थान विश्वविद्यालय से नई स्कीम बी.कॉम सेमेस्टर प्रथम के छात्रों ने परीक्षा परिणाम को रिवाइज करने की मांग की

0

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ राजस्थान विश्वविद्यालय ने बी.कॉम सेमेस्टर प्रथम में नई स्कीम के तहत जो परीक्षा परिणाम जारी किया है, इसमें 90 फीसदी विद्यार्थी विभिन्न विषयों में असफल हुए हैं। विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर स्कीम वाणिज्य वर्ग (कॉमर्स स्कीम) एवं उत्तीर्णता प्रतिशत को प्रमोट करने के लिए लागू की थी, लेकिन इसके परिणाम बिल्कुल उलट हुए हैं।

सुबोध कॉलेज, एसएसजी पारीक कॉलेज, महावीर कॉलेज सहित अन्य कई कॉलेजों के स्टूडेंट इस नई स्कीम से डिप्रेशन में हैं और भारी असंतुष्ट हैं। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं विभागाध्यक्ष को संपूर्ण परीक्षा परिणाम को बिना किसी फीस चार्ज के रिवाइज करने की मांग रखी है तथा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए हैं। लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इन पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है और पुन:मूल्यांकन प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों से फीस वसूली जा रही है। विद्यार्थियों ने विद्यार्थी हित में विश्वविद्यालय प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version