क्लास लीडिंग टेक्नोलॉजी एवं सेफ्टी, बोल्ड डिजाइन और प्रीमियम एस्थेटिक्स से है लैस
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/निसान मोटर इंडिया ने बोल्ड एस्थेटिक्स, ज्यादा सुरक्षा और उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ नई निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया। आत्मविश्वास बढ़ाने वाले ज्यादा टफ, मजबूत एक्सटीरियर के साथ मैग्नाइट की मौजूदगी खास बनती है, साथ ही इससे पहले से ही इसकी आकर्षक रोड प्रजेंस और भी निखरकर सामने आती है। इनोवेशन और ग्राहकों को केंद्र में रखकर डिजाइन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के साथ नई निसान मैग्नाइट ने 5.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में बाजार में कदम रखा। मैग्नाइट निसान के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के विजन का प्रमाण है। अब तक कुल मिलाकर इसकी 1,50,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। दिसंबर, 2020 में कदम रखने के बाद से अब तक इसने भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपना गहरा प्रभाव छोड़ा है।
नई निसान मैग्नाइट की पेशकश ब्रांड के एक्सपोर्ट बाजार को विस्तार देने की दिशा में उल्लेखनीय कदम है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ‘मेड इन इंडिया’ की मांग एवं लोकप्रियता के दम पर कंपनी 47 नए बाजारों में अपना निर्यात बढ़ाने में सक्षम हुई है। इसी के साथ कंपनी का निर्यात अब 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैल चुका है, जिनमें लेफ्ट-हैंड ड्राइविंग वाले बाजार भी शामिल हैं।
निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, ‘मैग्नाइट ने बाजार की उम्मीदों को नए सिरे से परिभाषित किया है, ग्राहकों का अटूट भरोसा जीता है और अपने सेग्मेंट में नए मानक स्थापित किए हैं। शक्तिशाली एवं दक्ष सीवीटी टर्बो पावरट्रेन के साथ नई मैग्नाइट सुरक्षा, प्रीमियम फीचर्स समेत सभी मामले में बेहतरीन मूल्य प्रदान करती है। यह लॉन्चिंग उत्कृष्टता को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है और देश में हमारे प्रोडक्ट ऑफेंसिव एप्रोच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हम भारत में ग्राहकों की तरफ से मिले प्यार एवं भरोसे के लिए आभारी हैं और देश में मैग्नाइट की सफलता के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। हमें विश्वास है कि नई निसान मैग्नाइट को भी अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की तरफ से ऐसा ही प्रेम मिलेगा।’