Home Automobile news इसूज़ु कमर्शियल व्हीकल के लिए नया कैब-चेसीज़ वेरिएन्ट

इसूज़ु कमर्शियल व्हीकल के लिए नया कैब-चेसीज़ वेरिएन्ट

42 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: विश्वविख्यात इसूजु़ डी-मैक्स पिक-अप  ने अब कमर्शियल व्हीकल रेंज के लिए पेश किया है। नया कैब-चेसीज़ वेरिएन्ट जो इसके टिकाउनपन, भरोसे और उत्पादकता के लिए जाना जाता है, डी-मैक्स सिंगल कैब 1.7 कैब-चेसीज़ स्टैण्डर्ड वेरिएन्ट आकर्षक 9,99,990/- रुपये एक्स-शोरूम, चेन्नई की कीमत पर उपलब्ध है। आज से वाहन की बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।

नए वेरिएन्ट पर बात करते हुए श्री टोरू किशिमोटो, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, इसूजु़ मोटर्स इंडिया ने कहा, ‘‘इसूज़ु के डी-मैक्स पोर्टफोलियो में डी-मैक्स 1.7 कैब-चेसीज़ स्टैण्डर्ड वेरिएन्ट के साथ अब हम उपभोक्ताओं के लिए प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज लेकर आए हैं, जो उनकी विशेष ज़रूरतों को पूरा करने में कारगर होगी। भारत में परिवहन संबंधी बदलती ज़रूरतों को देखते हुए यह भरोसेमंद वाहन बेहतरीन परफोर्मेन्स के साथ उत्पादकता भी बढ़ाता है, जो कारोबारों के लिए महत्वपूर्ण है। डी-मैक्स 1.7 कैब-चेसीज़ स्टैण्डर्ड वेरिएन्ट उपभेक्ताओं को लोड बॉडी कान्फीगरेशन चुनने और अधिकतम मूल्य प्रदान करने के लिए प्रत्यास्थता देता है। यह हमारे मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलिया में महत्वपूर्ण विस्तार है, जो उपभोक्ताओं को प्रगति के पथ पर अग्रसर होने में मदद करेगा।’

2.5 लीटर इसूजु़ 4जेए1 इंजन से पावर्ड इसूजु़ डी-मैक्स रेंज के कमर्शियल पिकअप, शानदार एरोडायनामिक एक्सटीरियर डिज़ाइन और बोल्ड लुक के साथ आता है। बाहर से बोल्ड लुक और पैसेंजर वाहन जैसे इंटीरियर लुक उपभोक्ता को बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। डी-मैक्स रेंज उच्च गुणवत्ता के फैब्रिक, उंचाई के अनुसार एडजस्ट की जा सकने वाली सीट बेल्ट के साथ आती है, जो उपभोक्ता को आरामदायक और सुरक्षित अनुभव प्रदान करती है। जीएसआई (गियर शिफ्ट इंडीकेटर) से युक्त मल्टी इन्फोर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) क्लस्टर के द्वारा चालक किसी भी परिस्थिति में आदर्श गियर का उपयोग कर सर्वश्रेष्ठ टोर्क, ईंधन प्रबन्धन एवं ड्राइवट्रेन मजबूती को सुनिश्चित कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here