Home Food & Drink नेस्‍ले इंडिया ने महाकुंभ में अनूठे अनुभवों के साथ एकजुटता को...

नेस्‍ले इंडिया ने महाकुंभ में अनूठे अनुभवों के साथ एकजुटता को बढ़ावा दिया

59 views
0
Google search engine

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ नेस्ले इंडिया महाकुंभ में बहुत सारी मज़ेदार चीज़ें करने के लिए तैयार है, जिनसे लोगों को अच्छा लगेगा, उन्‍हें आराम मिलेगा और सब एक-दूसरे से मिल-जुल पाएंगे। इसमें मैगी और किटकैट जैसे उनके मशहूर ब्रांड भी होंगे, और वो हर आगंतुक के अनुभव को और भी खास बना देंगे। दुनिया के इतने बड़े मेले में, नेस्ले चाहता है कि सब लोग एक साथ आएं, थोड़ी देर आराम करें और खुशी के पल बिताएं।

इसकी सभी गतिविधियों में एक प्रमुख गतिविधि है मैगी महाकुंभ कैम्‍पेन ‘‘2 मिनट अपनों के लिये’’, जिसमें लोगों को साथ लाने के लिये मैगी की भूमिका के बारे में बताया गया है। मैगी ने इसके लिये खास ब्रैंडेड ज़ोन्‍स और डेडिकेटेड सेल्‍फी पॉइंट्स स्‍थापित किये हैं, जहाँ आगंतुक गरमा-गरम मैगी का मजा लेते हुए अपने ‘‘मैगी मोमेंट्स’’ को संजो सकते हैं। अपनी सामुदायिक पहल के तहत नेस्‍ले इंडिया ने सफाई कर्मचारियों को 12000 कंबल वितरित किये और 2-मिनट मैगी मील्‍स भी परोसी। महाकुंभ को संभव बनाने वाले इन लोगों को कंपनी ने गर्माहट का अहसास और पोषण प्रदान किया।

इन पहलों पर अपनी बात रखते हुए, नेस्‍ले इंडिया में प्रीपेयर्ड डिशेज और कुकिंग ऐड की डायरेक्‍टर रूपाली रत्‍तन ने कहा, ‘‘इस महाकुंभ में नेस्‍ले मैगी ने अपने कैम्‍पेन ‘2 मिनट्स अपनों के लिये’ से लोगों को एकजुट किया है। मैगी चार दशकों से ज्‍यादा समय से भारतीय परिवारों का हिस्‍सा बना हुआ है और हमेशा से एकजुटता का प्रतीक रहा है। इस कैम्‍पेन के माध्‍यम से मैगी ने मैगी कॉर्नर्स स्‍थापित किये हैं, जोकि कुंभ में आने वाले लोगों को आराम देते हैं। यहाँ लोग एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं, कहानियाँ साझा कर सकते हैं और मायने रखने वाली यादें संजो सकते हैं। इसके अलावा, मैगी ने कचरे का जिम्‍मेदारी से प्रबंधन करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है। सफाई कर्मचारियों के सम्‍मान में मैगी उन्‍हें भोजन और कंबल प्रदान करेगा। इन लोगों ने कुंभमेला को साफ-सुथरा रखने में मदद की है और हमारी कोशिश से उन्‍हें सर्दियों के दौरान गर्माहट मिलेगी।’’

आराम के पल की तलाश करने वालों के लिए, किटकैट ब्रेक ज़ोन एक्टिवेशन ने किटकैट के “टेक ए ब्रेक” प्रस्ताव को साकार किया है। आगंतुक विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रैन बसेरा आश्रयों में रिसाइकल्‍ड बेंचों पर आराम कर सकते हैं जो किटकैट ब्रेक ज़ोन के रूप में भी काम करते हैं, तथा आराम को स्थिरता के साथ मिलाते हैं।

नेस्‍ले इंडिया में कंफेक्‍शनरी के डायरेक्‍टर गोपीचंदर जगदीशन ने कहा, ‘’इस साल हम महाकुंभ में अपने ब्रैंड की फिलोसॉफी ‘हैव अ ब्रेक, हैव अ किटकैट’ लेकर आये हैं। हमने एक डेडिकेटेड किटकैट ज़ोन बनाया है, जहाँ किटकैट के रिसाइकल्‍ड रैपर्स से बनी बेंच हैं। इस तरह हम आगंतुकों को आराम देने के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण का भी का समर्थन कर रहे हैं।

नेस्ले इंडिया महाकुंभ 2025 को और भी खास बनाने जा रहा है। वो ऐसे पल बना रहे हैं जिनसे लोगों को आराम भी मिलेगा और वो एक दूसरे से जुड़ भी पाएंगे। जब लोग यहाँ से जाएंगे, तो उनके पास अच्छी यादें होंगी और वो एक दूसरे के और भी करीब महसूस करेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here