Home एजुकेशन पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में ‘ग्रीन सस्टेनेबिलिटी इन इंजीनियरिंग’ विषय पर नेशनल कॉन्क्लेव आयोजित

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में ‘ग्रीन सस्टेनेबिलिटी इन इंजीनियरिंग’ विषय पर नेशनल कॉन्क्लेव आयोजित

0

जयपुर, दिव्य राष्ट्/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी की ओर से ‘ग्रीन सस्टेनेबिलिटी इन इंजीनियरिंग’ विषय पर नेशनल कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। इसमें देशभर से आए इंडस्ट्री के विशेषज्ञों द्वारा सस्टेनेबिलिटी और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की गई। इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल, आईएसएलई और अशरे राजस्थान चैप्टर इसके सह आयोजक रहे। ग्रीनटेक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डॉ. विवेक अग्रवाल उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के चीफ इंजीनियर अमित कक्कड़ तथा डिजायर एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के सीओओ अंकित पुरोहित विशिष्ट अतिथि थे।

मेजबान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के डीन डॉ. अंकुश जैन द्वारा उद्घाटन भाषण दिया गया और उन्होंने वर्तमान संदर्भ में इस कॉन्क्लेव की महत्ता को रेखांकित किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी, प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता और रजिस्ट्रार डॉ. चांदनी कृपलानी भी उपस्थित रहे।

पैनल डिस्कशन में प्रो-मैक एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विनोद गर्ग, मोहित पॉलीटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्रवण शर्मा, सीडीसी की सीएफए व सीएसओ शिवांगी सुल्तानिया, एलएंडटी के राजस्थान राज्य प्रमुख हेमकांत शर्मा, इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) के सीनियर काउंसलर डॉ. शिवराज ढाका, एचएसवी टेक्नोलॉजीज एलएलपी के एमडी हिमांशु शुक्ला और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता ने विषय पर चर्चा की। अंत में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ. देवेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version